ड्रेस वितरण में देरी पर BEO को प्रतिकूल प्रविष्टि, एडीओ पंचायत पर कार्यवाही के निर्देश

Uncategorized

FARRUKHABAD : जिलाधिकारी पवन कुमार ने राजेपुर ब्लाक कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण में 6 माह से गायब रहने वाले एडीओ पंचायत के खिलाफ कार्यवाही करने के बीडीओ को निर्देश दिये। वहीं मनरेगा बुकलेट तैयार न करने वाले ब्लाक कर्मचारियों की भी जमकर क्लास लगायी गयी। स्कूलों के बच्चों को ड्रेस वितरण न  हो पाने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी बागीश गोयल को प्रतिकूल प्रविष्टि दिये जाने के निर्देश दिये।dm pawan kumar - dm - DM
जिलाधिकारी ने सबसे पहले हाजिरी रजिस्टर को चेक किया। हाजिरी रजिस्टर में एडीओ पंचायत प्रेम प्रकाश की फरवरी से अब तक गैर हाजिरी देख जिलाधिकारी ने बीडीओ को निर्देशित किया कि तत्काल कार्यवाही अमल में लायी जाये। ब्लाक के बड़े बाबू यशवीर सिंह से कार्यालय के अन्य स्टाफ के कार्य को विभाजित करने के निर्देश दिये। जिसका पटल जिस कार्य को करने का है उसका उसे दें। कार्य में लापरवाही मिली तो कार्यवाही की जायेगी।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

मनरेगा कार्यों की बुकलेट न बने होने पर जिलाधिकारी ने बलाक कर्मियों की जमकर क्लास लगायी। मनरेगा मस्टर रोल चुस्त दुरुस्त रखने के निर्देश दिये। डीएम ने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में 5 लाख रुपये की राशि से अधिक धन व्यय नहीं किया गया है वहां पर कार्य में ढिलाई प्रतीत होती है। यदि धन वहां व्यय न हो पाये तो उसे वापस मंगा लेने के निर्देश दिये। राजेपुर ब्लाक के 240 स्कूलों में मात्र 50 स्कूलों के बच्चों को ड्रेस वितरण हो पाने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी बागीश गोयल को प्रतिकूल प्रविष्टि दिये जाने के निर्देश दिये। बीडीओ को हिदायत दी कि 10 बजे उपस्थित होकर हाजिरी रजिस्टर की जांच करें और जो कर्मचारी अनुपस्थित पाया जाये उसका वेतन रोक दें।

इसके बाद जिलाधिकारी ने लोहिया समग्र ग्राम किराचन का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिले खराब हैन्डपम्पों को सही करवाने के प्रधान को निर्देश दिये। प्राइमरी विद्यालय के छात्र छात्राओं को बजीफा व ड्रेस वितरण जल्द से जल्द कराने के भी जिलाधिकारी ने निर्देश दिये। ग्राम प्रधान बाबू सिंह ने बताया कि गांव के विकास के लिए 18 लाख रुपये प्राप्त हुए हैं। जिससे विकास कार्य तेजी के साथ कराये जा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान बीडीओ राजेपुर अंकित अग्रवाल भी उपस्थित रहे।