शेखपुर दरगाह पर 26 नवम्बर को कुरआन ख्वानी से होगा उर्स का आगाज

Uncategorized

KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शेखपुर स्थित दरगाह अहसनी महमूदी पर उर्स की तैयारियां जोरों पर है। एक दिन पूर्व ही सारी तैयारियां पूर्ण करते हुए जिम्मेदारियां सौंप दी गयी हैं। हजरत ख्वाजा अहसन अली शाह, महमूद अली शाह, अन्नू मियां का हमेशा की तरह रवायत सबका के साथ 26, 27, 28 नवम्बर 2013 सम्पन्न किया जायेगा। लंगर खाने की व्यवस्था जरारी इंतजामिया कमेटी व गौसपुर इंतजामिया कमेटी लंगर खाने की व्यवस्था देखेंगे। महफिले समां शेखपुर की कमेटी संभालेगी।shekhpur dargah

26 नवम्बर को वाद नमाज जौहर मीलाद शरीफ के बाद शाम को चादरशरीफ ख्वाजा अजमेरी के दरबार से लायी गयी चादर चढ़ाई जायेगी। बंगाल से आये हुए जायरीन की चादरें और मैनपुरी के शायर फसाद अनवर शेहरा मजार पर पेश करेंगे। रात में 9 बजे रस्म दरगाह शरीफ के सरपरस्ते आला और दरगाह के सेक्रेटरी पीरजादा मकसूद अहसन, मन्नू मियां दख्तारबंदी को अंजाम देंगे।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

इस दौरान शारिक महमूद, फायद महमूद, सैय्यद जुबैर अहमद भी मौजूद रहेंगे।
इसके बाद गौसपुर, नगला दाउद शेखपुर में गागर, चादर का प्रोग्राम होगा। 27 को रात 9 बजे राष्ट्रीय एकता कार्यक्रम कायम किया जायेगा। तमाम रात महफिले शमा कब्बाल पेश करेंगे। 28 नवम्बर को दिन में 10 बजे कुल व फातहा के साथ उर्स का समापन होगा। दरगाह के सज्जादा नसीन जनाब आमिर महमूद आने वाले मुरीदीनो के लिए दुआ फरमायेगे। संचालन हाफिज खुर्शीद द्वारा किया जायेगा.