पेट्रोल नहीं, हवा से चलती है ये बाइक

Uncategorized

air bikeलखनऊ: महंगे पेट्रोल की वजह से अगर आप बाइक का शौक पूरा नहीं कर पा रहे है तो खुश हो जाइए। क्योंकि इस बार लखनऊ महोत्सव में पेट्रोल से नहीं बल्कि हवा से चलने वाली ‘एअर-ओ-बाइक’ लोगों का खास आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इसको स्टार्ट करने के लिए अलग से कोई इलैक्ट्रिक ऊर्जा की भी आवश्यकता नहीं, बस एयर टैंक में हवा भराइए और फर्राटा भरिये।

सीवी रमन सेंटर फॉर रिसर्च एंड इनोवेशन, गोसाईगंज की बनाई यह बाइक साइंस पवेलियन में प्रदर्शित की जा रही है। बाइक बनाने वाले डॉ. भरतराज सिंह ने बताया कि पर्यावरण सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए उनकी मुहिम का यह हिस्सा है। एक एयर सिलेंडर और वैन टाइप टरबाइन डिजाइन इंजन से बनी यह बाइक की तकनीक को पेटेंट मिल चुका है।

अब इसके व्यावसायिक उपयोग और तकनीक को एडवांस बनाने की कवायद चल रही है। अभी तक मिल रहे माइलेज में पांच रुपये की हवा से 40 किमी. का सफर तय किया जा सकता है। बाइक की कीमत 85,000 रुपये आंकी गई है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
क्या है तकनीक?
डॉ. सिंह ने बताया कि 350 पाउंड क्षमता का एक सिलेंडर बाइक में जोड़ा गया है। इसे एक बार भरवाने पर 40 किमी. तक की दूरी तय की जा सकती है। फ्यूल के लिए जरूरी कंप्रेस्ड हवा को किसी भी पंचर की दुकान से भरवाया जा सकता है। अलग से फ्यूल स्टेशन की जरूरत नहीं है। इंजन में लगी खास टरबाइन आठ सिलेंडर के साथ एक बार में 5.5 हॉर्स पावर की ताकत देती है। किसी भी तरह का हाइड्रोकार्बन उपयोग नहीं होने की वजह से प्रदूषण भी शून्य होता है।