दो तोला सोने की चेन पहनकर भागा पालतू कुत्ता 24 घंटे बाद घर लौट आया। नाउम्मीद हो चुके परिवार के लोग उसके गले में चेन सुरक्षित देख खुशी से फूले नहीं समाने लगे। जो लोग कुत्ते को कोस रहे थे वे ही अब उसकी वफादारी की मिसाल देने लगे। कुत्ता गांव-गांव घूमता रहा लेकिन चेन उसके गले में सुरक्षित पड़ी रही।
जयपुर के रामपुर के धनुहां गांव निवासी जयशंकर तिवारी के बेटे की शादी थी। शुक्रवार को जब बारात घर आई तो परिवार के लोग रिश्तेदारों के साथ फोटो खिंचवा रहे थे। इसी दौरान किसी ने बगल में बैठे पालतू कुत्ते के गले में चेन पहनाकर फोटो खिंचवाने की सलाह दी। ऐसे में दूल्हे के छोटे भाई पंकज ने दो तोले की सोने की चेन कुत्ते के गले में डाल दी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
जैसे ही कैमरे का फ्लैश चमका, कुत्ता वहां से भाग गया। उसे पुचकारकर बुलाने के बजाय लोग दौड़ाने लगे। भागते-भागते अंधेरा हो गया और कुत्ता कहीं गुम हो गया।लोग मायूस होकर घर लौट आए। शनिवार की सुबह भी परिवार वाले कुत्ते को खोजते रहे, मगर उसका कहीं पता नहीं चला। इसके बाद शाम को वह खुद घर लौट आया। उसके गले में करीब 60 हजार की चेन वैसे ही पड़ी थी। चेन देखकर लोगों ने राहत की सांस ली।