शिक्षक ने छात्रा का सिर पटक पटक कर किया लहूलुहान

Uncategorized

FARRUKHABAD : शिक्षक द्वारा पूछे गये प्रश्न का उत्तर न देने से स्कूल के प्रधानाचार्य इतना आग बबूला हो गये कि उन्होंने मासूम छात्रा को बुरी तरह पीटा। छात्रा के पिता का आरोप है कि उन्होंने उसकी पुत्री का सिर कई बार टेबिल पर पटका। जिससे वह काफी चुटहिल हो गयी।

घटना मोहल्ला महादेव प्रसाद स्ट्रीट निवासी अनूप कुमार वर्मा की 7 वर्षीय पुत्री मुस्कान के साथ हुई। छात्रा बागरुस्तम स्थित बैलाल सिंह शिक्षण सदन जूनियर एवं हाईस्कूल में कक्षा एक की छात्रा है। शनिवार को वह स्कूल पढ़ने गयी तो स्कूल के प्रधानाचार्य बीपी सिंह राठौर ने छात्रा को प्रश्न का सही उत्तर न बताने पर बुरी तरह पीट दिया। छात्रा के पिता सर्राफा कारीगर अनूप कुमार वर्मा शहर कोतवाली पहुंचे और घटना की जानकारी दी।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

लेकिन मामला सीमा विवाद का फंस गया। कोतवाली पुलिस ने घटना मऊदरवाजा क्षेत्र में बताकर पिता पुत्री को टरका दिया। जब दोनो थाने पहुचे तो थाने से दो सिपाहियों को घटना स्थल पर भेजा गया। वापस आकर सिपाहियों ने कहा कि घटना स्थल शहर कोतवाली में है और वहां से भी दोनो को टरका दिया गया। फिलहाल स्कूल के प्रधानाचार्य ने घटना को गलत बताया है।