रोक सको तो रोक लो- सोमवार को बेसिक शिक्षा का 6 लाख लुट जायेगा?

Uncategorized

corruptionफर्रुखाबाद: खबर चौकाने वाली हो सकती है| बेहद ही संवेदनहीनता और घोर भ्रष्टाचार को प्रदर्शित करने वाली हो सकती है| अफसरो और नेताओ में जरा भी नैतिकता, शर्म और ईमान बाकी है तो सोमवार दिनांक 25/11/2013 को ये सम्भावित भ्रष्टाचार रोका भी जा सकता है| इस दिन फर्रुखाबाद के शिक्षको के पास मिड डे मील योजना का लगभग 6 लाख रुपये लूटने का पूरा मौका होगा और जो सम्भव है कि लुट भी जाए! जनपद में इस दिन बेसिक शिक्षा मंत्री का कार्यक्रम है और जिले के सभी अध्यापको को मंत्री जी के कार्यक्रम “शिक्षक सम्मेलन” में प्रतिभाग करने को कहा गया है| और इस तरह इस दिन स्कूलो के खुलने के आसार तो ख़त्म हो गए है मगर मिड डे मील के रिकॉर्ड में शिक्षक बच्चो को खाना खाते हुए दिखा सकते है और उसका माल बटोर सकते है क्योंकि इससे पहले हड़तालों के दौरान मास्टर ये करते रहे है|

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
तो बात इतिहास से शुरू करें तो आपको डकैतो का जमाना याद आ जायेगा जब डकैत पुलिस को अग्रिम सूचना देकर डकैती डाल लेते थे| किस्सा कुख्यात दस्यु सरगना छिबराम का है जब उसने मोहम्दाबाद में पुलिस को अग्रिम सूचना देकर डकैती डाली थी| छिबराम गिरोह का ही एक सदस्य आजकल कचहरी में ये किस्सा खूब सुनाता है| दिनांक 25/11/2013 को कुछ ऐसा ही होने वाला है| मकसद शिक्षको की तुलना डकैतो से करने की बिलकुल नहीं है मगर जो हो रहा है उसका परिदृश्य कुछ कुछ ऐसा ही है| सरकार के पास पैसा जनता का है| लूट जनता के खजाने की हो तो बात लिखनी ही पड़ती है| शिक्षक समाज का आइना है| पूज्यनीय है| और शिक्षक ही समाज का निर्माता है|

जनपद में लगभग 1750 परिषदीय स्कूल है| जिले में प्रतिदिन औसतन 120000 से 130000 बच्चे मिड डे मील रिकॉर्ड में दर्ज किये जाते है| ये संख्या वो है जो मिड डे मील की ई मॉनिटरिंग रिकॉर्ड के लिए मोबाइल से रिकॉर्ड की जाती है| इसे बच्चो की स्कूल में उपस्थिति से बिलकुल मत जोड़िये क्योंकि इसके आधे बच्चे भी प्रतिदिन स्कूल में पढ़ने नहीं जाते है| तो 1.2 लाख बच्चो पर खर्च होने वाली मिड डे मील की कन्वर्जन कास्ट लगभग 3.6 लाख (प्राइमरी और जूनियर का औसत) और लगभग 2.5 लाख बाजारू कीमत का खाद्यान सोमवार को लुट सकता है| क्योंकि जब शिक्षक एक सत्ताधारी नेता के निजी कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री के लिए भीड़ बढ़ाने के नाम पर “शिक्षक सम्मेलन” में शामिल होंगे तो जाहिर है स्कूल में बच्चे नहीं आयेंगे और स्कूल खुलेगा क्यों? मगर फर्रुखाबाद में कुछ शिक्षक इतने भले है कि भले ही स्कूल कई कई दिन न खोले मिड डे मील के रिकॉर्ड में बच्चो को खाना खाते दिखाते ही है|

जे एन आई को खबर लगी की जिला मुख्यालय पर होने वाली बेसिक शिक्षको की एक ट्रैनिंग के दौरान यूईआरसी सुशील मिश्रा ने नगर शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा के हवाले से बताया कि बेसिक शिक्षा अधिकारी का आदेश है कि जिले के सभी शिक्षक 25/11/2013 को मंत्रीजी के कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे| कार्यक्रम राजेंद्र नगर मोहम्दाबाद में होगा| बेसिक शिक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार के इस आदेश को नगर शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा ने भी पुष्ट किया| अब सवाल इस बात का है कि जिले का बेसिक शिक्षा अधिकारी कौन से नियम के तहत ऐसा आदेश पारित कर सकता है जिसमे किसी गैरसरकारी निजी कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के चलते स्कूल बंद करा दिए जाए| हालाँकि बड़ी चतुराई से आदेश में स्कूल बंद होने/करने का जिक्र नहीं किया गया है| मगर जब सभी शिक्षको को कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का फरमान हो ही गया है तो स्कूल खुलेंगे इसकी सम्भावना नगण्य हो चली है| मगर भाई लोग मिड डे मील की घंटी बजते ही रिकॉर्ड करा देंगे 78 बच्चो ने खाना खाया….