KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : थानाध्यक्ष कमालगंज ने क्षेत्र के कुरैसी समाज के साथ एक बैठक की। बैठक में निर्देश दिये गये कि कुरैसी समाज खुले में जानवरों को न काटें। विक्री करने वाली दुकान में भी पर्दा डाल कर रखें।
थानाध्यक्ष दिलेश कुमार सिंह ने हिदायत देते हुए कहा कि बार बार शिकायत मिल रही है कि कुरैसी समाज द्वारा जानवरों को खुले में काटा जा रहा है जिससे माहौल खराब होता है। निर्णय लिया गया कि खुले में कुरैसी समाज न ही जानवरों को काटेंगे और न ही मांस की विक्री करेंगे। वहीं थानाध्यक्ष द्वारा बुलायी बैठक में कमालगंज के कुरैसी समाज के लोग नहीं आये।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
ग्रामीण क्षेत्र के शेखपुर ग्राम से आये प्रधान शकील कुरैसी, नईम, लईक ने विश्वास दिलाया कि अब जानवरों को खुले में नहीं काटा जायेगा। यदि कोई व्यक्ति खुले में काटते या बेचते पाया जाये तो उस पर कार्यवाही की जाये।