खुले में जानवरों को नहीं काटें कुरैसी समाज के लोग

Uncategorized

KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : थानाध्यक्ष कमालगंज ने क्षेत्र के कुरैसी समाज के साथ एक बैठक की। बैठक में निर्देश दिये गये कि कुरैसी समाज खुले में जानवरों को न काटें। विक्री करने वाली दुकान में भी पर्दा डाल कर रखें।thana kamalganj

थानाध्यक्ष दिलेश कुमार सिंह ने हिदायत देते हुए कहा कि बार बार शिकायत मिल रही है कि कुरैसी समाज द्वारा जानवरों को खुले में काटा जा रहा है जिससे माहौल खराब होता है। निर्णय लिया गया कि खुले में कुरैसी समाज न ही जानवरों को काटेंगे और न ही मांस की विक्री करेंगे। वहीं थानाध्यक्ष द्वारा बुलायी बैठक में कमालगंज के कुरैसी समाज के लोग नहीं आये।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
ग्रामीण क्षेत्र के शेखपुर ग्राम से आये प्रधान शकील कुरैसी, नईम, लईक ने विश्वास दिलाया कि अब जानवरों को खुले में नहीं काटा जायेगा। यदि कोई व्यक्ति खुले में काटते या बेचते पाया जाये तो उस पर कार्यवाही की जाये।