निःशुल्क ड्रेस वितरण कार्यक्रम के रामेश्वर यादव व जमालुद्दीन बने गवाह

Uncategorized

KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : जनपद के परिषदीय विद्यालयों में निःशुल्क ड्रेस वितरण अपने सामने करवाने का जिम्मा खण्ड शिक्षा अधिकारियों को दिया गया है। इसी को लेकर कमालगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में ड्रेस वितरण का कार्यक्रम मुख्य अतिथि रामेश्वर सिंह यादव की मौजूदगी में हुआ। खण्ड शिक्षा अधिकारी सुमित कुमार वर्मा ने जनप्रतिनिधियों को शाल भेंट कर सम्मानित किया।

पूर्व माध्यमिक विद्यालय में हुए निःशुल्क ड्रेस वितरण कार्यक्रम में एक दर्जन विद्यालय के बच्चों को एक साथ यूनीफार्म वितरित की गयी। जिसमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय उबरीखेड़ा मकरंद नगर के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। प्राथमिक विद्यालय मिर्जा नगला, पूर्व माध्यमिक विद्यालय गंगाइच, राजेपुर सरायमेदा, गौसपुर, कमालगंज के विद्यालयों के अलावा एक दर्जन विद्यालयों के बच्चे ड्रेसें पाकर फूले नहीं समाये।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

इस दौरान मुख्य अतिथि सपा प्रत्याशी रामेश्वर सिंह यादव ने कहा कि हमारी सरकार की मंशा है कि हर संभव शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया जाये। गरीबों के बच्चों को भी समान शिक्षा मिल सके व समानता का व्यवहार रहे, इसके लिए सरकार द्वारा समय से ड्रेस वितरण कराया जा रहा है। ड्रेस वितरण में किसी भी प्रकार की खामी नहीं होने दी जायेगी।JAMALUDEEN

विशिष्ट अतिथि विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा जो योजनायें शिक्षा को बढ़ाने के लिए चलायी जा रही है वह बच्चों की तरक्की के रास्ते बनंगे। धन के अभाव में जो बच्चे शिक्षा हासिल नहीं कर पा रहे थे, उनके लिए बढ़े बेटियां पढ़े बेटिया योजना का सहयोग मिलेगा।RAMESWAR

कार्यक्रम में सपा जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र शर्मा, एबीएसए सुमित कुमार वर्मा, आयोजक एनपीआरसी राजेश प्रताप के अलावा प्रधान अमर सिंह, इरफान अली, जनार्दन यादव, हारुन, सगीर प्रधान, दिलशाद, प्रमोद यादव, चंदा फौजी, शकील व समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।