सिर्फ दो दिन बिकेंगे तीसरे कानपुर के एकदिनी मैच के टिकट

Uncategorized

DM Cricketलखनऊ। भारत तथा वेस्टइंडीज के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जाने तीसरे तथा एकदिनी मैच के लिए सिर्फ दो दिन टिकट बेचे जाएंगे। 27 को होने वाले मैच के टिकट 25 व 26 नवंबर को सुबह दस से सांय चार बजे तक कानपुर में स्टेट बैंक की पांच शाखाओं में मिलेंगे। मैच में टिकट का अधिकतम मूल्य पांच हजार तथा कम से कम सौ रुपये का है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
पहले 24, 25 व 26 को टिकटों की बिक्री होनी थी पर अब नए शेड्यूल में टिकट सिर्फ 25 व 26 को बेचे जाएंगे। इसके लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की कानपुर मुख्य शाखा माल रोड, मोतीझील, लखनपुर, लालबंगला और गौशाला शाखा से बेचे जाएंगे। टिकट लेते समय दर्शक को आईडी दिखानी पड़ेगी। एक दर्शक को सिर्फ दो ही टिकट दिए जाने के निर्देश हैं।

ये होंगी टिकटों की दरें

रु. पांच हजार : पवेलियन बालकनी, ए-बालकनी व वीआईपी पवेलियन।

रु. तीन हजार : पवेलियन ग्राउंड व ए-ग्राउंड 3000 रुपये।

रु . दो हजार रुपये : डी चेयर।

रु 750 रुपये : सी-बालकनी

रु. 400 रुपये : सी-स्टाल।

रु. 200 : ई-पब्लिक।

रु 100 : स्टूडेंट गैलरी।