लखनऊ। जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस में चाकू और ब्लेड के बल पर डकैतों ने पूरा कोच लूट लिया। दहशत फैलाने के लिए पहले कई यात्रियों को चलती ट्रेन में बेरहमी से पीटा, फिर दो कोचों में करीब 100 यात्रियों से तीन लाख रुपये की नकदी, जेवर व अन्य सामान लूट लिया।
शुक्रवार को जोधपुर से हावड़ा जा रही 2308 एक्सप्रेस ट्रेन में सबसे पीछे जनरल कोच में ये घटना हुई। यात्रियों के मुताबिक ट्रेन में सुबह आठ बजे टूंडला स्टेशन से 12 से 15 बदमाश दो जनरल कोचों में सवार हुए। ट्रेन ने रफ्तार पकड़ी तो बदमाशों ने यात्रियों को पीटना शुरू कर दिया। इलाहाबाद जा रहे अतरसुइया निवासी राम अभिलाष ने विरोध किया तो उसे पीटकर गर्दन पर चाकू रख दिया जिससे यात्री दहशत में आ गये। यात्रियों को बदमाश चाकू, ब्लेड से कवर किए रहे और लूटपाट करते रहे। झारखंड निवासी भरत मंडल से 10,000 रुपये, रेलवे की परीक्षा देने कोलकाता जा रहे जयपुर के अनिल से 5000 रुपये व दो मोबाइल, डुमगंज झारखंड निवासी बरवा मरांडी से 5000 रुपये व मोबाइल समेत पूरा कोच लूट लिया। महिला कोच में महिलाओं के कान व गले से सोने के जेवर व नकदी छीन लिए। कुल मिलाकर करीब 100 यात्रियों से लूट हुई।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
ट्रेन जब बलरई स्टेशन के पास सिग्नल न मिलने पर रुकी तो डकैत भाग गए। ट्रेन इटावा पहुंची तो यात्रियों ने हंगामा कर दिया। ट्रेन गार्ड एके सिंह ने घटना की जानकारी कानपुर सेंट्रल स्टेशन को दी। पूर्वाह्न 11 बजे जब ट्रेन प्लेटफार्म नंबर सात पर आई तो रेलवे अफसरों, जीआरपी व आरपीएफ की टीम ने पीड़ित यात्रियों से पूछताछ की। पीड़ित यात्रियों की ओर से जीआरपी में रिपोर्ट दर्ज की गई। जीआरपी प्रभारी का कहना है कि मामला शिकोहाबाद जीआरपी थाना क्षेत्र का है। रिपोर्ट दर्ज करके संबंधित थाने को भेजा जा रहा है।