FARRUKHABAD : 22 नवम्बर को पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव की स्मृति में आयोजित होने वाले राजेन्द्र नगर महोत्सव एवं मूर्ति अनावरण में उत्तर प्रदेश शासन के आधा दर्जन मंत्री व सांस्कृतिक कार्यक्रम में वालीवुड के स्टार शिरकत करेंगे।
शहर के नई बस्ती स्थित अपने आवास पर राजेन्द्र नगर महोत्सव के संयोजक सचिन यादव ने बताया कि राजेन्द्र महोत्सव में उदघाटन व मूर्ति अनावरण के समय मुख्य अतिथि मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव होंगे। उसी दिन शाम को 8 बजे अलीगढ़ से आये कलाकार बृज लोक संगीत सांस्कृतिक कार्यक्रम करेंगे। 23 नवम्बर को कृषि विकास एवं पशु प्रदर्शनी, किसान सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कृषि मंत्री कुंवर आनंद सिंह व उद्यान खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पारसनाथ यादव शिरकत करेंगे।
24 नवम्बर को जिला पंचायती राज सम्मेलन एवं स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जायेगा। दोपहर दो बजे विशाल दंगल आयोजित होगा। जिसमें आस पास के जिलों से आये नामी गिरामी पहलवान अपने दाव पेंच आजमायेंगे। इस दिन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंचायती राज मंत्री बलराम यादव पहुंचेगे। 25 नवम्बर को प्रातः खेलकूल प्रतियोगिता एवं जनपदीय शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। जिसमें बेसिक शिक्षा एवं बाल पुष्टाहार मंत्री रामगोविंद चौधरी पहुंचकर कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। शाम को रंगारंग कार्यक्रम में बूगी-बूगी का प्रोग्राम आयोजित होगा।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
26 नवम्बर को पुरस्कार वितरण एवं महोत्सव समापन समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ किया जायेगा। जिसमें वालीवुड स्टार नाइट के कार्यक्रम में कुछ नामचीन फिल्मी हस्तियों के शिरकत करने की संभावना है। कार्यक्रम के संयोजक सचिन यादव ने कहा कि जनपदवासियों को इस महोत्सव में विभिन्न सरकारी योजनाओं और उनके बारे में संबंधित मंत्री और प्रशासनिक अधिकारियों के सामने समस्या का निस्तारण किया जायेगा। कार्यक्रम राजेन्द्र नगर महोत्सव, सैफई महोत्सव की तर्ज पर किया जा रहा है। इस दौरान राधेश्याम यादव, आर के यादव, लालू यादव आदि मौजूद रहे।