लखनऊ: अखिलेश सरकार की ओर से बारहवीं पास विद्यार्थियों को बांटे गए लैपटॉप बाजार में बेचे जाने की खबरों के बीच माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इस बाबत जिलों से जानकारी तलब की है। सचिव माध्यमिक शिक्षा जितेंद्र कुमार ने सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर सरकार से लैपटॉप हासिल करने वाले अयोग्य छात्रों की संख्या तलब की है। जिलाधिकारियों को यह जानकारी 30 नवंबर तक देने को कहा गया है। जिलाधिकारियों से जिलों में बांटने के बाद बचे हुए लैपटॉप की संख्या के साथ लैपटॉप पाने से वंचित रह गए विद्यार्थियों की संख्या भी बताने को कहा गया है। यह भी पूछा गया है कि क्या वंचित रह गए योग्य छात्रों को जिलों में बचे हुए लैपटॉप दिये जा सकते हैं या उनके लिए अतिरिक्त लैपटॉप की जरूरत होगी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]