मौसेरी बहन को लेकर युवक रफूचक्कर

Uncategorized

FARRUKHABAD : कुछ समय पूर्व रिश्तेदारी में आये एक युवक पर अपनी ही दूर की मौसेरी बहन को भगा ले जाने के मामले में कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गयी है।
1july2010couple runing
छावनी घोड़ा नखास निवासी युवती के भाई ने तहरीर में कहा है कि बीते 18 नवम्बर को राजस्थान के जयपुर से हाजी शकील के मकान दरगाह कदम रसूल के पास बदनपुरा थाना गलता गेट निवासी शकील पुत्र यामीन अपने बेटे मोहसिन, पत्नी शहनाज व पुत्री साजिया, नाजिया के साथ आये थे। मोहसिन उसकी बहन को बहला फुसलाकर ले गया। मोहसिन रिश्ते में उसकी बहन का मौसेरा भाई है। युवती के भाई ने शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। घटना के सम्बंध में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]