FARRUKHABAD : राममनोहर लोहिया अस्पताल के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। जब अस्पताल के अंदर मरीजों को फेको विधि द्वारा मोतियाबिन्दु की बीमारी से छुटकारा दिया जायेगा। डा0 अजय कुमार ने बताया कि उन्हें फेको विधि का प्रशिक्षण सरकार द्वारा कराया गया है। अब लोहिया अस्पताल में बिना चीरा टाका के इलाज किया जायेगा।
लोहिया अस्पताल के नेत्र सर्जन अजय कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश से दो चिकित्सकों को फेको विधि का प्रशिक्षण लेने के लिए अरविंद आई अस्पताल मधुराई भेजा गया था। जहां से प्रशिक्षण लेने के बाद लखनऊ के चिकित्सक बी के सिंह व खुद उन्होंने अपने अपने कार्य क्षेत्र में कार्य शुरू कर दिया है। जिसके चलते डा0 अजय कुमार ने लोहिया अस्पताल में कमालगंज निवासी डा0 अनीश अहमद का फेको विधि से मोतियाबिंदु का आपरेशन किया। उपचार के दो दिन बाद वह खुली आंख से सामान्य रोशनी पा चुके हैं।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
डा0 अजय कुमार ने बताया कि दूर दराज से आने वाले गरीब तबके के लोगों को जहां प्राइवेट चिकित्सालयों में 20 हजार रुपये तक खर्च करने होते थे। लेकिन अब लोहिया अस्पताल में निःशुल्क फेको विधि से आपरेशन कर लेंस भी डाले जायेंगे और मरीज दो दिन के अंदर स्वस्थ होकर चल फिर सकेगा। इस दौरान सीएमएस डा0 ए के मिश्रा, डा0 बी के दुबे, डा0 बृजेश सिंह, डा0 कमलेश शर्मा आदि मौजूद रहे।