कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष की पुत्र वधू के नवजात की गर्भ में मौत के बाद हंगामा

Uncategorized

FARRUKHABAD : कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्रनाथ कटियार की पुत्रवधू को प्रसव पीड़ा के बाद आवास विकास के सिटी अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां उसके शिशु की गर्भ में ही मौत हो गयी। परिजनों ने डाक्टरों की लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शिशु के शव को पोस्टमार्टम कराने के निर्देश दिये हैं।

पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष की पुत्रवधू प्रीती कटियार पत्नी विजय कटियार निवासी बंगला नम्बर 27 नेकपुर चौरासी को आवास विकास स्थित सिटी अस्पताल में 18 नवम्बर की रात तकरीबन 12 बजे भर्ती कराया गया था। प्रसूता के पति विजय कटियार ने बताया कि बीते 8 माह के गर्भ के दौरान उनका इलाज अस्पताल की चिकित्सक डा0 सिम्मी अग्रवाल कर रहीं थीं।

बीती रात जब वह अपनी पत्नी प्रीती कटियार को लेकर सिटी अस्पताल पहुंचे तो डा0 सिम्मी अग्रवाल व विपुल अग्रवाल ने कहा कि अभी गर्भ का समय पूरा नहीं हुआ है। दर्द गैस बन जाने से हो रहा है, जिसके बाद वह अपनी पत्नी को वापस ले आये। रात में तकरीबन 2 बजे पुनः उनकी पत्नी प्रीती कटियार की तबियत बिगड़ी तो वह पुनः सिटी अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में मौजूद नर्सों ने देखकर आपरेशन के लिए कहा। डा0 सिम्मी अग्रवाल को फोन किया। करीब ढाई बजे तक लगातार अप्रशिक्षित नर्सें संगीता व रत्नेश उनकी पत्नी को देखती रहीं। जिससे तबियत और खराब हो गयी। उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बच्चा पेट में ही मर गया है। उसी दौरान अस्पताल में मौजूद कर्मचारी कुलदीप कटियार से डा0 सिम्मी अग्रवाल को बुलाने के लिए कहा। लेकिन सिम्मी अग्रवाल नहीं आयीं।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

मरीज भर्ती होने के तकरीबन तीन घंटे बाद डाक्टर पहुंची तब तक उनकी पत्नी की हालत नाजुक हो चुकी थी और पेट में ही बच्चा मर गया था। प्रातः तकरीबन साढ़े पांच बजे सिम्मी अग्रवाल पहुंची तो आपरेशन किया। जिससे मरा हुआ बच्चा पैदा हुआ। बच्चा घटना से पहले पूरा स्वस्थ था। परिजनों ने बच्चे की मौत की सूचना मिलते ही लापरवाही व समुचित इलाज न करने का आरोप लगाया। घटना के सम्बंध में शिशु की मौत होने पर पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेन्द्रनाथ कटियार के पुत्र विजय कटियार ने सिटी अस्पताल के चिकित्सक डा0 सिम्मी अग्रवाल, डा0 विपुल अग्रवाल, अस्पताल स्टाफ, अप्रशिक्षित नर्सें संगीता, रत्नेश, कुलदीप कटियार आदि के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को शिकायतीपत्र दिया। पुलिस अधीक्षक ने शहर कोतवाल राजेश्वर सिंह ने घटना की जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिये।

जिसके बाद शहर कोतवाल राजेश्वर सिंह फोर्स के साथ सिटी अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने जांच पड़ताल की। परिजनों की मांग पर शिशु के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजने के निर्देश उन्होंने उपनिरीक्षक सूरतराम वर्मा को दिये। शहर कोतवाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्यवाही होगी।