मामूली विवाद में तीन महिलाओं को मारपीट कर घायल किया

Uncategorized

SHAMSABAD (FARRUKHABAD) : थाना शमसाबाद क्षेत्र के दो अलग अलग ग्रामों में महिलाओं के मामूली विवाद में तीन महिलायें घायल हो गयीं। दोनो घटनाओं की पुलिस ने एनसीआर दर्ज की है।

थाना शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम दलेलगंज निवासी विनीता देवी पत्नी नंद किशोर अपनी ही जगह पर खूंटा गाड़ रही थी तभी गांव के ही पड़ोसी रामकिशोर व उनकी पत्नी सुनीतादेवी आ गयीं और दरबाजे के सामने खूंटा गाड़ने का विरोध करने लगे। जिस पर विनीता ने कहा कि उसकी जगह है वह कहीं भी खूंटा गाड़ेगी। जिस पर दोनो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में विनीता घायल हो गयी। पुलिस ने विनीता की तहरीर पर एनसीआर दर्ज कर ली है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

वहीं दूसरी घटना में अलेपुर निवासी मुस्तियाक ने थाना पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है कि खुशनमा पत्नी सरताज, शकीला पत्नी जावेद, सरताज निवासी अलेपुर ने बच्चों के विवाद में उनकी मां रहीशा बेगम व मौसी किशवरी बेगम को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने मुस्तियाक की तहरीर पर एनसीआर दर्ज कर ली।