डीएम के हाथो ड्रेसे पाकर फूले नही समाये बच्चे

Uncategorized

FARRUKHABAD : जिलाधिकारी पवन कुमार ने प्राथमिक विद्यालय बलीपुर याकूतगंज मे पहुंचकर करीब एक दर्जन छात्र छात्राओ को स्कूली ड्रेसों का वितरण किया। डीएम ने स्कूली ड्रेस के कपड़े की गुणवत्ता भी परखी.pawan kumar dm

डीएम ने टेलर रफी अहमद से  पुछा कि प्रत्येक वच्चे की नाप के अनुसार ही ड्रेस सिली गयी है जिस पर उसने बताया कि वच्चों की नाप लेकर ही ड्रेसें सिली गयी हैं। इस दौरान जिलाधिकारी ने वच्चों को ड्रेसें वितरित कीं। ड्रेस वितरण के समय कुछ वच्चों को खांसी आ गयी जिस पर डीएम ने वच्चों का मेडिकल परीक्षण स्कूल मे ही कराने की बात कही और कहा कि आवश्यक दवाओं का वितरण भी कराया जायेगा।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

प्रधानाध्यापिका फरहत अमून ने बताया कि स्कूल मे अभी तक वच्चों का मेडिकल परीक्षण नही किया गया। बहीं जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय से लगे जूनियर हाईस्कूल का भी निरीक्षण किया डीएम ने कुछ छात्र छात्राओ से पढ़ाई के बारे मे पुछा तथा वच्चों को ड्रेसे वितरित की।
प्राथमिक विद्यालय बलीपुर मे कुल वच्चों का नामांकन 306 है जिसमे 275 वच्चे स्कूल मे मौजूद मिले। सभी वच्चों को ड्रेसों के दो सेटों का वितरण किया गया। स्कूल से बापस लौटते समय जिलाधिकारी ने बीएसए नरेन्द्र शर्मा व खण्ड शिक्षा अधिकारी सुमित कुमार को निर्देशित किया कि स्वयं स्कूलों में भ्रमण कर ड्रेसों की गुणवत्ता परखें और ड्रेसों का वितरण करायें। ड्रेस वितरण कार्यक्रम मे जिला वेसिक शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र शर्मा, ग्राम प्रधान ओमप्रकाश व खण्ड शिक्षा अधिकारी सुमित कुमार आदि मौजूद रहे।