लखनऊ। बेरोजगारों तथा कन्याओं के बाद प्रदेश सरकार वकीलों पर भी मेहरबान हो गई है। स्वागत समारोह में कल नवनियुक्त महाधिवक्ता विनय चन्द्र मिश्रा ने इसकी घोषणा की। प्रदेश सरकार 25 वर्ष से कम उम्र के सभी वकीलों को प्रतिमाह दो हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान करेगी।
स्वागत समारोह में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार बनाने में वकीलों की अहम भूमिका रही है इसलिए सभी वकीलों की समस्याओं का निदान कर उनके कार्यो को प्रमुखता दी जाएगी। यह भी कहा कि वकील अपने पेशे से समाज के गरीबों की मदद करें सरकार उन सभी वकीलों पर विशेष ध्यान देगी। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कहा कि वकीलों को चाहिए कि समाज के उन लोगों के मुकदमे बिना फीस लिए लड़ें जो फीस देने में असमर्थ हैं।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
नव नियुक्त महाधिवक्ता वीसी मिश्रा ने कहा प्रदेश के प्रत्येक जिले की प्रमुख बार एसोसिएशन को कंप्यूटराइज किया जाएगा तथा ई-लाइब्रेरी की भी सुविधा दी जाएगी। वकीलों की बीमा राशि बढ़ाए जाने पर भी हामी भरते हुए महाधिवक्ता ने कहा कि पूरा विचार चल रहा है इस पर भी शीघ्र निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं को भी वित्तीय फंड की उपलब्धता को देखते हुए लागू किया जाएगा।