सीएमओ के निरीक्षण में गायब मिली बार्ड आया रजनी राठौर

Uncategorized

KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र कमालगंज में निरीक्षण के लिए पहुंचे मुख्य चिकित्साधिकारी राकेश कुमार को बार्ड आया रजनी राठौर ड्यूटी से गायब मिलीं। रजिस्टर में उपस्थिति देख सीएमओ ने उसकी उपस्थिति काटकर अनुपस्थिति लगा दी।RAJANI RATHAUR - RAJANI PARIHAR

तत्कालीन बहुजन समाजवादी पार्टी की सरकार में बसपा नेताओं के रहमों करम पर नियुक्ति पाई कमालगंज स्वास्थ्यकेन्द्र की बार्ड आया अभी भी ड्यूटी न करने की अपनी हठधर्मिता से बाज नहीं आ रही है। जनपद के अधिकारी आकस्मिक निरीक्षण भी करते हैं लेकिन हर बार बार्ड आया ड्यूटी से गायब ही मिलती हैं लेकिन उनके हस्ताक्षर बखूबी रजिस्टर पर दर्ज मिलते हैं। ऐसा ही उसने सोमवार को भी किया। सोमवार को भी बार्ड आया रजनी राठौर रोज की भांति अस्पताल में आयी और रजिस्टर पर हस्ताक्षर करके चलती बनी।

[bannergarden id=”8″]

[bannergarden id=”11″]

इसके बाद सोमवार को ही सीएमओ राकेश कुमार कमालगंज स्वास्थ्यकेन्द्र पहुंचे जहां पर उन्होंने उपस्थित रजिस्टर का निरीक्षण किया। जिसमें बार्ड आया रजनी राठौर की उपस्थिति दर्ज थी। लेकिन रजनी राठौर पहले ही लग्जरी स्कार्पियो से जा चुकी थी। जिस पर एमओआईसी मानसिंह से सीएमओ ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि बार्ड आया रजनी राठौर आई तो थी लेकिन हस्ताक्षर करके चली गयी। जिस पर सीएमओ ने उपस्थित रजिस्टर पर लगी हाजिरी को काटकर उसकी अनुपस्थिति दर्ज कर दी।