समाजवादी एम्बुलेंस की ईएमटी निकाल रहे हवा, गर्भवती को अस्पताल पहुंचाने के लिए 300 रुपये

Uncategorized

KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के बाद जनता को विशेष सुविधा दिलाने के लिए समाजवादी एम्बुलेंस के नाम से जनपद को गाड़ियां मुहैया करायी गयीं। जो आकष्मिक दुर्घटनाग्रस्त व गर्भवती महिलाओं को तत्काल ले जाने के लिए लखनऊ बैठे अधिकारियों के निर्देशन में संचालित की जाती हैं। लेकिन इन एम्बुलेंस चालकों व ईएमटी द्वारा इस योजना की भी हवा निकाली जा रही है। जरूरतमंदों से जमकर वसूली की जाती है, जिसके बाद ही एम्बुलेंस चालक अस्पताल तक पहुंचाते हैं। इसका खुलासा करते हुए कमालगंज के ईसापुर निवासी मोहम्मद अख्तर ने सीएमओ राकेश कुमार से शिकायत की है।108

समाजवादी शासन ने जनता को पूरी तरह से फायदा दिलाने के लिए समाजवादी एम्बुलेंस संचालित करने के दौरान कोई खामी नहीं छोड़ी। रिश्वतखोरी से बचने व लोगों से अवैध वसूली रोकने के लिए चालकों को लखनऊ से ही निर्देश जारी किये जाते हैं। लेकिन इसमें भी चालकों ने अपनी जेब गरम करनी शुरू कर दी। चालकों को भले ही निर्देश लखनऊ से दिये जा रहे हों लेकिन जनपद में प्रति दिन हजारों रुपये की वसूली ईएमटी द्वारा की जा रही है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र कमालगंज में निरीक्षण के लिए पहुंचे मुख्य चिकित्साधिकारी राकेश कुमार से ईसापुर निवासी मोहम्मद अख्तर ने शिकायत की कि उसकी पत्नी नूरवानो को पेट दर्द हुआ तो उसने प्रसव कराये जाने के लिए समाजवादी एम्बुलेंस को फोन किया।

जिस पर 108 नम्बर एम्बुलेंस पुलिस लाइन फतेहगढ़ से ईसापुर कमालगंज पहुंची। जिसके ईएमटी केके पाण्डेय ने गर्भवती पत्नी को ले जाने के लिए 500 रुपये मांगे। जब उसके पास 500 रुपये नहीं निकले और 300 रुपये ले लेने की मिन्नत की तो ईएमटी ने 300 रुपये ही ले लिये।

इस सम्बंध में जब ईएमटी के के पाण्डेय से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि 100 रुपये महिला के पति से लिये थे। 300 रुपये लेने की बात झूठ है। जो भी हो ईएमटी द्वारा रुपये लिये जाने की बात तो सच हो ही गयी। अब शासन कोई भी योजना शुरू करे लेकिन कर्मचारी व अधिकारी मिलकर योजना के नाम पर अपनी जेबें भरने में जुटे रहते हैं।