उड़ीसा से लायी गयी विवाहिता को पीटकर पांच माह बाद घर से निकाला

Uncategorized

FARRUKHABAD : बीते पांच माह पूर्व उड़ीसा से विवाह करके लायी गयी महिला को पति व अन्य परिजनों ने पीटकर घर से बाहर निकाल दिया। पीड़ित महिला कोतवाली पहुंची। जहां से उसे लोहिया अस्पताल उपचार हेतु भेज दिया गया।husband wife fighting

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पलरिया निवासी सोनू प्रजापति ने बीते 25 जून 2013 को उड़ीसा के अभिमन्यु पात्रा की पुत्री से विवाह किया था और उसे पलरिया स्थित अपने घर ले आया। विवाह बाद जब सोनू प्रजापति की पत्नी को पता चला कि पूर्व में भी सोनू ने एक विवाह किया था। जिससे एक पुत्री है तो दोनो में खटास पैदा हो गयी। अक्सर सोनू प्रजापति अपनी नवविवाहिता पत्नी के साथ मारपीट करने लगा और घर से बाहर निकलने में पाबंदी लगा दी। रविवार को मौका देखकर सोनू की पत्नी शहर कोतवाली पहुंची और कई घंटों बाद पुलिस ने पीड़िता को महिला कांस्टेबिल के साथ लोहिया अस्पताल भिजवाया। जहां उसे भर्ती किया गया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]