SHAMSABAD (FARRUKHABAD) : शमसाबाद थाना क्षेत्र केढाई घाट पर कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने आये साले बहनोई गंगा में डूब गये। गोताखोरों ने तीन घंटे बाद साले का शव निकाल लिया। बहनोई की तलाश जारी रही।
पडोसी जनपद शाहजहांपुर के मोहल्ला चौक निवासी ओम प्रकाश का 22 वर्षीय पुत्र अर्पित जलालाबाद के मोहल्ला महाजन निवासी बहनोई अनिल के साथ कार्तिक पूर्णिमा पर सपरिवार गंगा स्नान करने के लिए ढाईघाट पहुंचे। स्नान के बाद अनिल व अर्पित जल बोतल में भरने को फिर गंगा में घुस गये। खाई में पैर पड़ने से वह डूब गये। इससे परिजनों ने शोर मचाया। लोगों ने थाना मिर्जापुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने लगभग दो घंटे बाद गोताखोरों की व्यवस्था कर खोजबीन शुरू की। काफी प्रयास के बाद गोताखोरों ने अर्पित का शव बरामद कर लिया। अनिल की तलाश जारी रही। परिजन अर्पित के जीवित होने की आश में उपचार को शाहजहांपुर ले गये। मिर्जापुर पुलिस की सूचना पर शमसाबाद थानाध्यक्ष भी गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंचे।
अनिल के चाचा जितेंद्र कुमार ने आरोप लगाया कि गोताखोरों की व्यवस्था में बहुत विलंब हुआ। मंत्री राममूर्ति के फोन के बाद पुलिस हरकत में आयी।
थानाध्यक्ष मिर्जापुर नरेश चौधरी ने बताया कि गंगा की धारा फर्रुखाबाद में है, लेकिन तट शाहजहांपुर में है। सूचना के तुरंत बाद गोताखोरों को बुलाकर खोजबीन शुरू कराई गयी। जबकि थानाध्यक्ष शमसाबाद ने बताया कि तट पर मेले की व्यवस्था शाहजहांपुर की थी।