FARRUKHABAD : भाजपा नेताओं का नाम इस समय मकान कब्जे को लेकर खासा चर्चा में है। इसी क्रम में एक महिला का मकान कब्जाने और उसके साथ अभद्र व्यवहार करने के मामले में महिला ने शहर कोतवाली पुलिस को शिकायत की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पूर्व भाजपा नेता के खिलाफ जांच शुरू करा दी।
शहर कोतवाली क्षेत्र के 2/334 साहबगंज नारायणदास, नाला मछरट्टा निवासी नीलू गुप्ता पत्नी नीटू गुप्ता ने तहरीर में कहा है कि वह बीते 36 वर्षों से किराये के मकान में रह रही है। उसके पति काफी समय से बीमार चल रहे हैं। जैसे तैसे नौकरी से गुजारा करते हैं। उसके मकान के ठीक सामने सड़क की दूसरी तरफ पूर्व भाजपा नेता मुन्नालाल गुप्ता पुत्र रामकृपाल गुप्ता का मकान है। तकरीबन एक माह पूर्व नीलू गुप्ता की मां की तबियत खराब थी। जिससे वह उसे देखने दिल्ली चली गयी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
उसी दौरान उसके कमरे के आगे की जमीन जो खाली पड़ी थी। जहां वह नहाने धोने व कपड़े सुखाने के लिए प्रयोग करती थी। मुन्नालाल गुप्ता ने जबर्दस्ती उसकी खाली पड़ी जमीन पर कब्जा कर कमरा बनाना शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर जब वह दिल्ली से वापस लौटी और उससे कमरे का काम बंद कराने को कहा तो भाजपा नेता मुन्नालाल गुप्ता और उसके लड़कों ने गाली गलौज कर दी।
नीलू गुप्ता का आरोप है कि 16 नवम्बर शनिवार शाम चार बजे जब वह अपने घर पर बैठी थी तो भाजपा नेता मुन्नालाल गुप्ता अपने दोनो बेटे दीपक व अंकुर के साथ उसके घर पर आ गये और चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वह बाल बाल बच गयी। मौका देखकर आरोपी चाकू दिखाते हुए फरार हो गये। घटना की सूचना नखास चौकी इंचार्ज श्रीकृष्ण गुप्ता को दी लेकिन कोई संतोषजनक जबाब न मिलने पर रविवार शाम को नीलू गुप्ता ने शहर कोतवाल को तहरीर दी। शहर कोतवाल ने घोड़ा नखास चौकी इंचार्ज को तत्काल जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।