बेंगलूर। भारतीय जनता पार्टी के मिशन 2014 को पाने के लिए ताबड़तोड़ रैलियां कर पार्टी के पीएम उम्मीदवार रविवार को कर्नाटक के बेंगलूर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने केंद्र सरकार पर भाजपा के खिलाफ साजिश करने का आरोप लगाया है। उन्होंने यूपीए सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यह देखना दिलचस्प है कि रुपया और केंद्र सरकार में से कौन सबसे ज्यादा नीचे जाएगा। मोदी ने कहा कि सरकार ने रुपये को आईसीयू में भेज दिया है।
मोदी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह आतंकियों को बचाने के लिए पोटा लेकर आई। उन्होंने 21 वीं सदी को भारत की बनाने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र ही हमारी ताकत है। इसके अलावा भारत दुनिया का सबसे युवा देश है क्योंकि साठ प्रतिशत से ज्यादा युवा इस देश में है। हमारे पास नौजवानों की फौज है लेकिन केंद्र सरकार उन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि युवा कांग्रेस के लिए सिर्फ मतदाता है जबकि भाजपा के लिए वह इंडिया की ताकत है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने रेलवे का बंटाढ़ार कर दिया है। उन्होंने केंद्र सरकार से पूछा कि आखिर रेलवे की बढ़ोतरी और आधुनिकीकरण के लिए क्यों कदम नहीं उठाए गए। उन्होंने कहा कि जगह जगह रेलवे को बढ़ाने के नाम पर जहां तहां फर्जी तरीके से योजना शुरू कर रही है। मोदी ने केंद्र सरकार को कनार्टक के युवाओं के लिए इनसेंटिव न लाने पर भी जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि सरकार मीट एक्सपोर्ट कर कसाईघरों को लुभानी योजना तैयार कर रही है। इसके चलते ही कर्नाटक सरकार ने भाजपा द्वारा चलाए रहे गौ रक्षा नियम को खत्म कर दिया गया।
मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने ऑपिनियम पोल पर प्रतिबंध लगाकर लोगों के विचार को दबाया नहीं जा सकता। उन्होंने कांग्रेस की सरकार बहुमत से नहीं, बल्कि सीबीआई से चलने का आरोप भी लगाया। मोदी ने कहा कि इस शहर का विज्ञान और आईटी के क्षेत्र में सबसे अधिक योगदान है। इस शहर के लोगों ने भारत को दुनिया के विज्ञान मानचित्र पर लाकर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और अटल बिहारी वाजपेयी का नाम लेते हुए कहा कि उन्होंने जय जवान, जय किसान और जय विज्ञान का नारा दिया था। मोदी ने कहा कि मंगल यात्रा वाजपेयी जी की देन है। उन्होंने कहा कि एनडीए के शासन काल में आईटी सेक्टर को काफी बढ़ावा मिला।
मोदी ने कहा कि बेंगलूर आज नॉलेज सिटी के रूप में दुनिया में प्रसिद्धि हासिल कर चुका है। आईटी सेक्टर में हमारे देश के युवा पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवा चुके हैं। मोदी ने सचिन तेंदुलकर और प्रोफेसर सीएनआर राव को भारत रत्न मिलने पर उन्हें बधाई दी। मोदी ने कहा कि बेंगलूर पहला शहर है जहां शत-प्रतिशत विद्युतीकरण हुआ।
यहां पर रैली की तैयारियों के दौरान लगाए गए कुछ पोस्टरों में भी येदियुरप्पा को मोदी के साथ दिखाया गया है। आज की रैली के लिए बीजेपी ने 10 रुपये का टिकट रखा है। इस रैली के बाद कर्नाटक बीजेपी में नए समीकरण बन सकते हैं।