हड़ताल से हटे सहकारी चीनी मिल कर्मी

Uncategorized

chini millलखनऊ। उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिलों/आसवानियों में कार्यरत स्थाई, सीजनल व दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी हड़ताल से वापस हो गए हैं। उत्तर प्रदेश सहकारी श्रमिक चीनी मिल महासंघ ने परिलब्धियों में 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी का स्वागत किया तथा हड़ताल से वापसी का फैसला किया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
शासन के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्णय से कर्मचारियों का उत्साह बढ़ा है और उन्होंने भरोसा दिलाया है कि राज्य की सहकारी चीनी मिलों को सफलतापूर्वक चलाने के लिए उनके स्तर से (कर्मचारियों) पूरा प्रयास किया जाएगा। प्रवक्ता ने बताया कि महासंघ ने यह भी कहा गया है कि सहकारी चीनी मिलों के सभी कर्मचारी शासन के विरुद्ध किसी प्रकार के प्रदर्शन, धरना तथा हड़ताल के पक्ष में नहीं हैं। महासंघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए कर्मचारियों की इस मंशा से शासन को अवगत कराया है। महासंघ ने कहा है कि शासन के निर्देशों के अनुपालन में सभी सहकारी चीनी मिलें समय से चलाई जाएंगी। कर्मचारीगण अपनी पूरी लगन तथा मेहनत से विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष चीनी उत्पादन को बढ़ाने में पूरा सहयोग करेंगे।