FARRUKHABAD : जनपद में महिलाओं पर अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। आये दिन महिलायें दुष्कर्म, छेड़छाड़, मारपीट जैसी घटनाओं की शिकार हो रही हैं। बीते 4 नवम्बर को एक गर्भवती को लात घूसों से पिटायी की गयी। जिसके बाद उसके पेट में पल रहा चार माह का गर्भ गिर गया। गंभीर हालत में गर्भवती महिला को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। वहीं पीड़ित के पति द्वारा पत्नी की लात घूसों से पिटायी किये जाने के मामले में गांव के ही लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराने को एएसपी को तहरीर दी है।
थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम पट्टी भरखा निवासी वीरपाल पुत्र स्व0 बलबंद ने अपर पुलिस अधीक्षक रामभुवन चौरसिया को दिये गये प्रार्थनापत्र में कहा है कि गांव के ही प्रेमपाल के भाई सुभाष से खेत का बैनामा कराया था। जिसके कारण प्रेमपाल प्रार्थी से रंजिश मानता था। 4 नवम्बर को शाम 7 बजे वह दरबाजे पर बैठा था उसी समय प्रेमपाल पुत्र बाबूराम, रतीराम पुत्र श्रीकृष्ण व रामतीर्थ पुत्र श्रीकृष्ण तमंचा व लाठी डन्डों से लैस होकर आये और उन्होंने हमला बोल दिया। हमले के दौरान आरोपी अपने घरों की महिलायें भी साथ लाये। महिलाओं ने पीड़ित के घरों की महिलाओं के साथ जमकर मारपीट की। जिसके बाद पीड़ित की पत्नी निर्मला देवी व देवरानी नेमा देवी के साथ जमकर लात घूसों से मारपीट की।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
मारपीट के दौरान बहू कृष्णादेवी के साथ भी आरोपियों ने लात घूसों से पिटायी कर दी। चार माह की गर्भवती कृष्णादेवी पिटायी के बाद मौके पर ही बेहोश हो गयी। जिसके बाद कृष्णादेवी का गर्भ भी गिर गया। जिससे उसे गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित ने एएसपी से रिपोर्ट दर्ज कराकर न्याय दिलाने की मांग की है।