सचिन बनेंगे ‘भारत रत्न’, 26 जनवरी को मिलेगा सम्मान

Uncategorized

sachin tendulkarनई दिल्ली। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को देश का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान भारत रत्न दिया जाएगा। अगले साल 26 जनवरी को सचिन को ये सम्मान मिलेगा। पीएमओ की तरफ से ये जानकारी मिल रही है कि सचिन को ये सम्मान दिया जाएगा। सचिन ने भारत रत्न अपनी मां को समर्पित किया है। पिछले कई सालों से ये मांग चल रही थी, लेकिन सरकार इस पर फैसला नहीं ले पा रही थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से सचिन की दीवानगी देखते ही बन रही थी शायद इसी का सम्मान करते हुए सरकार ने ये ऐलान किया है। भारत रत्न पाने वाले सचिन पहले खिलाड़ी हैं।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
गौरतलब है कि आज सचिन ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया और उनका 24 सालों का क्रिकेट करियर खत्म हो गया। सचिन की दीवानगी पूरी दुनिया में देखने को मिली उनका आखिरी मैच देखने के लिए दुनिया के तमाम आम और खास लोग उमड़ पड़े। विदाई के वक्त सचिन के साथ-साथ लाखों लोगों की आंखों में आंसू छलक पड़ा। सचिन के लिए लोगों की दीवानगी देखकर सरकार को भी ये फैसला लेना पड़ा और सचिन को भारत रत्न देने का फैसला किया गया।