FARRUKHABAD : 16वें मानस सम्मेलन में श्री राम कथा आयोजन समिति में पहुंचे श्रद्धालुओं के रोम रोम में बृज भाषा व राधाकृष्ण समाहित दिखे। भक्तों ने झूम झूम कर मानस सम्मेलन का आनंद लिया।
श्रीराम कथा एवं रामलीला के सातवें दिन श्री राम श्याम लीला संस्थान वृंदावन मथुरा के द्वारा श्री राधाकृष्ण का मयूर नृत्य श्रद्धालुओं के आकर्षण का केन्द्र रहा। रसिकभक्त जनों ने वृंदावन धाम की आध्यात्मिक आनंद के रस में भावविभोर होकर परमात्मा को अनुभव किया।
व्यास पीठ से हरिओम शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा ने राधेकृष्ण के संकीर्तन से भगवान कृष्ण के दर्शन श्रोताओं को कराये तो भक्तों ने भगवान कृष्ण की आरती उतारी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
भगवत चरित्र की लीलाओं के द्वारा अत्याचारी दुष्टों का वध, बकासुर अकासुर आदि को मोक्ष प्रदान किया और अंत में भगवान कृष्ण और बलराम ने कंश का बंध करके उसे अपने धाम को भेजा।
सप्त दिवसीय रासलीला के संयोजकों ने रासबिहारी ठाकुर जी को विदाई के साथ सभी को शुभकामनायें दीं और अगले वर्ष के लिए स्मृतियों के साथ 16वां मानस सम्मेलन समाप्त हो गया।
इस दौरान भरत सिंह, रामू दाल वाले, विनोद कनौजिया, लाला विनोद गुप्ता, रवीन्द्र भदौरिया, बृजकिशोर सिंह किशोर आदि मौजूद रहे।