पंचायत की भूमि कब्जे को लेकर प्रधान पति व ग्रामीणों में फायरिंग, जबाबी मुकदमा दर्ज

Uncategorized

FARRUKHABAD : ग्राम पंचायत की जमीन पर कब्जा करने का विरोध करने पर ग्राम प्रधान पति व ग्रामीणों में जबाबी फायरिंग शुरू हो गयी। पुलिस ने मौके से एक लाइसेंसी राइफल सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने दोनो पक्षों से मिली तहरीर के आधार पर जबाबी मुकदमा दर्ज कर लिया है।

थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम अर्राह पहाड़पुर निवासी लालाराम शाक्य के पुत्र बादाम सिंह, वीर सिंह और करन सिंह ने ग्राम पंचायत की सुरक्षित जमीन पर मेड़बंदी कर ली। उनका कहना है कि उस जमीन पर मालिकाना हक उनका है। जिसके कागज भी उनके पास हैं। अर्राहपहाड़पुर की ग्राम प्रधान राजकुमारी के पति रमेशचन्द्र यादव ने मेड़बंदी कर रहे ग्रामीणों ने जब मना किया तो दोनो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनो पक्षों में असलहे तन गये और जबाबी फायरिंग हुई।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

फायरिंग से गांव का ही यासीन पुत्र मदन खां घायल हो गया। सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बदन सिंह व एक अन्य युवक शिवम के साथ एक लाइसेंसी राइफल भी कब्जे में लेकर थाने ले आयी। पुलिस द्वारा हिरासत में लिये जाने के बाद दोनो पक्षों के लोग अपना अपना दबाव बनाने के लिए थाने आ धमके। सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार सिंह थाने पहुंचे। खबर लिखे जाने तक दोनो पक्षों में समझौते का प्रयास चल रहा था।

थानाध्यक्ष मऊदरवाजा श्रीकांत यादव ने बताया कि पकड़े गये लोगों से पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।