मुंबई। मुंबई टेस्ट में भारत मजबूत स्थिति में दिखा और भारत ने आज 495 रन बना लिए हैं। भारत को इंडीज पर 313 रनों की बढ़त मिल चुकी है। इस मैच में सचिन तेंदुलकर भले ही शतक से चूक गए हों, लेकिन चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा नहीं चूके। पुजारा ने अपना पांचवां शतक पूरा किया। रोहित शर्मा ने भी शतक जमाते हुए पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ भारत को बड़े स्कोर की ओर पहुंचाया। वेस्टइंडीज की ओर से शिलिंगफोर्ड ने पांच विकेट हासिल किए।
पुजारा 113 रन बनाकर शिलिंगफोर्ड का शिकार हुए। विराट कोहली ने भी शानदार पारी खेलते हुए अर्धशतक जमाया। शिलिंगफोर्ड का शिकार बनने से पहले कोहली ने 57 रनों की पारी खेली। शिलिंगफोर्ड चार विकेट झटककर सबसे कामयाब गेंदबाज साबित हुए हैं।
हालांकि कप्तान धोनी कोई करिश्मा नहीं दिखा सके और सस्ते में पवेलियन लौट गए। धोनी महज 4 रन पर ही टीनो बेस्ट का शिकार बन गए। अश्विन ने जरूर कुछ अच्छे हाथ दिखाते हुए 30 रनों की पारी खेली। शतक जमाने वाले रोहित शर्मा टिककर खेल रहे हैं और 105 रन पर नाबाद हैं।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
आज सचिन 38 रनों पर नाबाद रहते हुए विकेट पर आए थे। उन्होंने करोड़ों प्रशंसकों की उम्मीदों को सही साबित करते हुए टीनो बेस्ट की गेंद पर चौके के साथ 50 रन पूरे किए। अपने आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे सचिन के अर्धशतक पूरा करते ही दर्शकों का उत्साह दोगुना हो गया। इसके बाद दर्शकों ने सचिन के हर शॉट का लुत्फ लिया और जब वह आउट हुए तो स्टेडियम में मौजूद हर शख्स ने खड़े होकर इस महान खिलाड़ी को विदाई दी।
सचिन दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे या नहीं, यह कहना मुश्किल है लेकिन किवदंती बन चुके इस खिलाड़ी ने अपनी 118 गेंदों की पारी के दौरान 12 आकर्षक चौके लगाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। सचिन के शतक की उम्मीद में सुबह से वानखेड़े के बाहर लम्बी कतारें लगी थीं। हर कोई सचिन से बड़ी पारी की उम्मीद लगाए था।