भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री सहित 28 लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट व लूट की तहरीर

Uncategorized

FARRUKHABAD : शहर कोतवाली क्षेत्र के नाला मछरट्टा निवासी विपिन कुमार शुक्ला के घर में घुसकर डा0 हरिदत्त के समर्थकों ने तोड़फोड़ की। जिसको लेकर पीड़ित की पुत्रवधू ने शहर कोतवाली पुलिस को भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री प्रांशुदत्त द्विवेदी, उनके पिता डा0 हरिदत्त द्विवेदी सहित तकरीबन 28 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।inspector rajeswar singh

पीड़ित विपिन कुमार शुक्ला की पुत्रवधू ज्योती शुक्ला पत्नी गोविंद शुक्ला ने शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें कहा गया है कि वह 1/19 साहबगंज नाला मछरट्टा फर्रुखाबाद में परिवार के साथ बीते 29 वर्ष से रह रही है। ज्योती का परिवार अदालत से किरायेदार है। जिसका डा0 हरिदत्त द्विवेदी द्वारा फर्जी पावर आफ एटार्नी द्वारा फर्जी बैनामा अपनी पत्नी के नाम करा लिया गया है। अब डा0 हरिदत्त द्विवेदी द्वारा इस मकान को खाली करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

ज्योती के अनुसार गुरुवार 14 नवम्बर को सांय पांच बजे डा0 हरिदत्त द्विवेदी व उनके पुत्र प्रांशुदत्त द्विवेदी निवासी नाला मछरट्टा, अरविंद पाण्डेय उर्फ बडे भैया पुत्र नत्थूलाल क्लर्क एनएकेपी डिग्री कालेज, अबधेश बाथम निवासी मोहल्ला हरभगत व उनके कम्पाउण्डर संतोष राजपूत व आशीष राजपूत निवासी कटरा बू अली खां, विवेक निवासी बूरा वाली गली, नर्स मुन्नी पत्नी अबधेश, छाया निवासी अंगूरीबाग, 15 से 20 अज्ञात व्यक्ति आ गये। ज्योती व उसके पति गोविंद शुक्ला के साथ मारपीट कर दी। घर चारो तरफ से तोड़ दिया। जिसमें सारा घरेलू सामान गायब हो गया है।

ज्योती ने पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया है कि 50 हजार रुपये व देवरानी के गहने दो जंजीर, सोने की चार चूड़ी, सोने का हार आदि लूट लिया। विरोध करने पर परिवार के साथ मारपीट की है।

शहर कोतवाल राजेश्वर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।