बैंक से पैसे निकालकर जा रहे फौजी के रुपये उड़ाये, एक हिरासत में

Uncategorized

FARRUKHABAD : बैंक से 50 हजार रुपये की नगदी लेकर साइकिल से जा रहे एक फौजी दो टप्पेबाजों ने रुपये उड़ा दिये। चीख पुकार करने पर स्थानीय नागरिकों ने रुपये लेकर भाग रहे दो आरोपियों को दबोच लिया। जिसमें से एक मौका देखकर रफूचक्कर हो गया। दूसरे से नगदी बरामद कर ली गयी और आरोपी को पुलिस की हिरासत में दे दिया गया।inspector rajeswar singh2

गुरुवार दोपहर बाद चिलसरा निवासी फौजी साइकिल से रुपये निकालने रेलवे रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक आया था। जहां से उसने 50 हजार रुपये निकाले और साइकिल के हैन्डिल में रुपयों से भरा झोला भरकर जा रहा था तभी मऊदरवाजा क्षेत्र के टाउनहाल चुंगी के निकट एक दुकानदार जैकिट बेच रहा था। तभी फौजी सड़क के किनारे खड़े होकर जैकिट पसंद करने लगा। पीछे से दो लोग साइकिल पर आये और कुछ रुपये फौजी की साइकिल के पास डाल दिये और कहा कि उसके रुपये गिर गये हैं।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

फौजी जमीन पर पड़े रुपये उठाने लगा तब तक दोनो टप्पेबाजों ने हैन्डिल में फसा झोला उतार लिया और साइकिल से भागने लगे। फौजी के चिल्लाने पर स्थानीय नागरिकों ने कुछ दूरी पर दोनो टप्पेबाजों को पकड़ लिया। जिससे उनकी जमकर धुनाई कर दी गयी। उनके पास से 50 हजार रुपये की बरामदगी भी हो गयी। मौका देखकर एक आरोपी लालाराम निवासी ककेड़ी थाना सांड़ी हरदोई खिसक गया।

मौके पर पहुंचे दो होमगार्डों को स्थानीय नागरिकों ने दूसरे आरोपी राजीव पुत्र यदुनाथ राजपूत निवासी ककेड़ी को सौंप दिया। पैसे वापस मिल जाने के बाद फौजी अपने गांव चला गया। वहीं पुलिस ने पकड़े गये आरोपी से पूछताछ शुरू की। सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी योगेन्द्र कुमार सिंह, शहर कोतवाल राजेश्वर सिंह, मऊदरवाजा थानाध्यक्ष श्रीकांत यादव व शहर कोतवाली के एस एस आई हरिश्चन्द्र फोर्स के साथ रेलवे रोड पहुंचे और बैंक के अंदर बैंक कर्मचारियों से भी पूछताछ की। मौके पर बैंक मैनेजर मौजूद नहीं थे। पुलिस स्टेट बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे से आरोपियों की पहचान करने की फिराक में हैं। लेकिन फिलहाल सफलता हाथ नहीं लगी।

क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पैसे गायब होने वाले व्यक्ति की जानकारी अभी नहीं हो पायी है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।