FARRUKHABAD : शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सोताबहादुरपुर में पट्टे पर भूमि पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में बीते कई वर्षों से विवाद चल रहा है। दबंगों द्वारा किसी भी कीमत पर अवैध कब्जा नहीं छोड़ा जा रहा है। पट्टा धारकों ने इस सम्बंध में अदालत में दबंगों के खिलाफ मुकदमा कर दिया तो दबंगों ने मुकदमें में समझौते को लेकर पीड़ितों की पतेल इत्यादि जला कर नष्ट कर दी। पीड़ित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी पवन कुमार को पत्र सौंपकर कार्यवाही की गुहार लगायी है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सोता बहादुरपुर निवासी विमला, मोतीलाल, गीता, कमला, बाबूराम, रामलल्ला को पट्टे दिये गये थे। लेकिन पट्टे पर कब्जा लेने को लेकर गांव के ही मल्लू पुत्र बाबूराम से विवाद हो गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने मल्लू पर मुकदमा अदालत में कर दिया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
बीते 13 अक्टूबर को जब पट्टाधारक ग्रामीण खेत जोतने के लिए गये तो मल्लू ने अपने साथियो के साथ मिलकर उन्हें खेत नहीं जोतने दिया। इसके बावजूद मल्लू ने पट्टा धारक ग्रामीणों के द्वारा भूमि से काटी गयी पतेल इत्यादि भी जला दी। पीड़ित ग्रामीणों का कहना है कि दबंग मल्लू पुत्र बाबूराम ने उनकी मेहनत करके काटी गयी पतेल को राख कर दिया। जिसका उन्हें हर्जाना दिलाया जाये व पट्टों पर कब्जा दिलाया जाये। इस दौरान विमला, मोतीलाल, गीता, कमला, बाबूराम, रामलल्ला आदि ग्रामीण मौजूद रहे।