कार की टक्कर से जूता व्यवसाई की मौत

Uncategorized

KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम कतरौली पट्टी के निकट एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार की टक्कर से खुदागंज निवासी एक बाइक सवार की मौत हो गयी। कार सवार ने कार भगाने का प्रयास किया लेकिन लोगों ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया।ASLAM
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
खुदागंज निवासी 28 वर्षीय असलम पुत्र अब्दुल शकूर जूते चप्पल का व्यापार करता है। बुधवार को शाम फर्रुखाबाद से खुदागंज अपने गांव प्लेटिना बाइक संख्या 76एल/5866 से जा रहा था। तभी सामने से गुरसहायगंज से कमालगंज जा रही स्विफ्ट कार संख्या यूपी 76 पी/ 9726 आ गयी। जिसने असलम को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे असलम की मौके पर ही मौत हो गयी। दुर्घटना होते ही कार सवार कार लेकर भाग खड़ा हुआ। लेकिन लोगों ने उसे लगभग एक किलोमीटर दूर घेर लिया। जहां पर चालक कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया। वहीं असलम के शव का पंचनामा भरकर वहां से थाने भेज दिया।bikekar