फर्रुखाबाद: जिले में भ्रष्टाचार के सबसे ज्यादा मामलो के चलते सुर्खियो में रहने वाला जिला बेसिक अधिकारी कार्यालय एक बार फिर सुर्खियो में है| उच्च प्राथमिक विद्यालयो में रिक्त रह गए अनुदेशको के पदो पर भर्ती हेतु होने वाली कॉउंसलिंग में केवल उतने लोगो को ही बुलाया जा रहा है जितने की ये कार्यालय रिक्त पद दिखा रहा है| जबकि अन्य जिलों जैसे हरदोई, जालौन, मथुरा, संभल, गाजीपुर कौशाम्बी, बाँदा आदि में रिक्त पदो के सापेक्ष 5 गुना अभ्यर्थी बुलाये जा रहे है| इतना ही नहीं फर्रुखाबाद का बेसिक शिक्षा कार्यालय उन पदो को भी रिक्त नहीं मान रहा है जहाँ नियुक्ति पत्र जारी होने बाद अभ्यर्थी ने ज्वाइन नहीं किया था| जबकि हरदोई जनपद के बीएसए ने बाकायदा पिछली कॉउंसलिंग के बाद जिन्होंने ज्वाइन नहीं किया उन्हें अंतिम अवसर देते हुए चेतावनी प्रकाशित करायी है कि इसके बाद वे पद रिक्त माने जायेंगे|
तो एक बार फिर से बी एस ए दफ्तर में कुछ न कुछ गड़बड़ होने जा रहा है| इससे पहले फर्जी नियुक्ति पत्र वाले पकडे गए अनुदेशको के खिलाफ अभी तक ऍफ़ आई आर दर्ज नहीं हो सकी है| क्योंकि अंदेशा यह निकला कि फर्जी करार दिए गए अनुदेशक के नियुक्ति पत्र पर हस्ताक्षर असली अधिकारी के थे और मामले में दफ्तर का बाबू भी संदेह के घेरे में है| कई अनुदेशक के प्रमाण पत्र फर्जी होने के बाद भी नियुक्ति पत्र जारी हो गए थे मगर मीडिया में खुलासा होने के बाद अभ्यर्थी ने स्वयं ज्वाइन नहीं किया था| इसी के साथ दो अभ्यर्थी बी टी सी कर रहे थे और पोल खुलने के बाद छोड़ कर चले गए| ऐसे में विभाग ने फर्जी हलफनामा देने का मुकदमा उन अभ्यर्थिओं के खिलाफ कुछ वजहों से नहीं लिखाया|
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
पहले किसी डिमांड में शॉर्टेज पैदा कर देना और फिर सप्लाई और डिमांड बीच गैप पैदा करके कारनामे को अंजाम दिया जाता है| इस विभाग के बाबू अफसर इसी प्रकार भ्रष्टाचार के लिए अवसर पैदा करते है| मान लो फर्रुखाबाद में 35 पदो के लिए होने वाली कॉउंसलिंग में बुलाये गए 35 अभ्यर्थी नहीं आये तो इनमे से कई पद फिर रिक्त होते रहेंगे| जबकि अपने विज्ञापन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी होने वाली कॉउंसलिंग को अंतिम लिख रहे है| ऐसी स्थिति में रिक्त रह गए पदो का सौदा नहीं होगा, इसकी क्या गारंटी है?
इस मामले पर जिला बेसिक अधिकारी का पक्ष जानने के लिए कई बार उनके सी यू जी नंबर 9453004159 पर फ़ोन किया गया मगर पूरी घंटी बजने के बाबजूद उन्होंने कोई जबाब नहीं दिया|
मिलान करे फर्रुखाबाद का विज्ञापन और अन्य जनपदो के विज्ञापन-