मोदी के मिशन बूथ फतह की वाट लगा रहा जनपद का संगठन

Uncategorized

FARRUKHABAD : एक तरफ राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रदेश संगठन तक सभी वरिष्ठ नेता मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए एडी चोटी का जोर लगा रहे हैं। प्रति दिन देश में विभिन्न स्थानों पर मोदी की सभाओं में करोड़ों रुपये पार्टी खर्च कर रही है। मोदी का बूथ फतह मिशन का जनपद में हाल दयनीय हो गया है। पूर्व में की गयी घोषणाओं के बाद भी जनपद में अभी तक मण्डल सम्मेलनों का आयोजन नहीं किया गया है वल्कि मोदी की रैली के बाद से जनपद के भाजपा नेताओं व लोकसभा टिकट के दावेदारों को सांप सूंघ गया है। narendra modi

बीते 11 अक्टूबर को आवास विकास में 19 अक्टूबर को कानपुर के बुद्धा पार्क में होने वाली रैली की तैयारियों के लिए जिलाध्यक्ष ने संगठन की बैठक बुलायी थी। वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं के सामने जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार ने मंच से घोषणा की थी कि पूरे जनपद में मण्डलों का सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। जिसमें बीएलए बूथ स्तर पर जानकारी देंगे। लेकिन 19 अक्टूबर को मोदी की रैली खत्म होने के बाद जिलाध्यक्ष की घोषणा पर खुद जनपद के संगठन ने ही पानी फेर दिया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

फर्रुखाबाद जनपद में भाजपा के 27 मण्डल हैं। जिनमें मात्र दो मण्डलों फर्रुखाबाद नगर और बढ़पुर पूर्वी मण्डलों का सम्मेलन आवास विकास ब्रह्मदत्त द्विवेदी फाउन्डेशन में हुआ था। वह भी बतौर खानापूर्ति। तब से जनपद के संगठन ने मोदी के बूथ फतह मिशन को ठंडे बस्ते में डाल दिया। भाजपा प्रदेश प्रभारी अमित शाह और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेन्द्र मोदी ने यह मिशन चलाया कि यदि बूथ फतह हो गया तो प्रत्याशी की जीत निश्चित है। इसके लिए बूथ स्तर पर बीएलए की नियुक्ति होनी थी।

30 अक्टूबर तक सभी मण्डलों के सम्मेलन पूर्ण करने थे। लेकिन मोदी की कानपुर रैली के बाद से लोकसभा टिकट के दावेदारों सहित पार्टी के पदाधिकारियों, जिलाध्यक्ष, महामंत्री व अन्य किसी ने भी इस तरफ मुड़कर अभी तक नहीं देखा है। जिससे मोदी के बूथ मिशन को अनदेखा कर पार्टी के लोकसभा टिकट के दावेदार अपने लिए टिकट की तलाश में जुगत करते नजर आ रहे हैं। अपने अपने समर्थित प्रत्याशी के साथ संगठन के पदाधिकारी भी लग्जरी गाड़ियों में कानपुर, दिल्ली तक चक्कर लगाने में व्यस्त हैं। जिससे मण्डल सम्मेलन अभी तक अधर में है।

भाजपा के क्षेत्रीय संगठन मंत्री ओमप्रकाश ने बताया कि अभी तक कानपुर की मोदी की रैली में लोग व्यस्त रहे। अब शीघ्र मण्डल सम्मेलनों का आयोजन कराया जायेगा। वहीं क्षेत्रीय अध्यक्ष कानपुर क्षेत्र बालचंद मिश्रा ने बताया कि शीघ्र ही जनपद में सक्रिय सदस्यों व बूथ सम्मेलनों का आयोजन होगा। इसमें बिलकुल भी विलम्ब बर्दास्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं द्वारा संगठन में सुस्ती लाने की बात पर नाराजगी व्यक्त की और उन्होंने कहा कि वह शीघ्र इस सम्बंध में जनपद में पहुंचकर पदाधिकारियों से वार्ता करेंगे और मण्डल सम्मेलनों का आयोजन कराया जायेगा।