FARRUKHABAD : बीती रात से चर्चा का विषय बने बलीपट्टी गांव के पूर्व प्रधान ब्रह्मदत्त शुक्ला पर इटावा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी पूर्व प्रधान को फिलहाल फरार दिखाया है। यहीं पर पुलिस की कार्यप्रणाली शक के घेरे में आती है।
इटावा के पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी ने सोमवार शाम घटना का खुलासा करते हुए ट्रक हेल्पर राजवीर सहित दो का चालान किया है। जिसमें से एक कलुआ गिरोह का सदस्य बताया गया है। अमृतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बलीपट्टी की वर्तमान प्रधान शशीप्रभा शुक्ला के पति पूर्व प्रधान ब्रह्मदत्त शुक्ला सहित ट्रक चालक रेखपाल निवासी जिजौटा पटियाली कासगंज के अलावा, मुखिया उर्फ मुख्तियार, राममूर्ति निवासी पटियाली सहित कई लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी। वहीं पुलिस ने अमृतपुर से पूर्व प्रधान ब्रह्मदत्त शुक्ला को फरार दिखाया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी पूर्व प्रधान को तलाशने में पुलिस टीम लगी हुई है।
इटावा के सिविल थानाध्यक्ष डी के सिसोदिया ने बताया कि पकड़े गये दो आरोपियों का चालान कर दिया गया है। कार्यवाही की जा रही है। अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
पुलिस अधीक्षक इटावा नीलाब्जा चौधरी ने जेएनआई को बताया कि पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास में है, शीघ्र ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।