भूमिधर जमीन पर कब्जा दिलाने को राजस्व निरीक्षक ने मांगे 20 हजार

Uncategorized

FARRUKHABAD : अमृतपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम ऊगरपुर निवासी पीड़ित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी पवन कुमार को शिकायती पत्र सौंपकर राजस्व निरीक्षक द्वारा भूमिधर जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए 20-20 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। जिलाधिकारी ने जांच का आश्वासन दिया है।GRAMEEN - JAMEEN

जिलाधिकारी को दिये गये ज्ञापन में अमृतपुर के ग्राम ऊरपुर निवासी पीड़ित ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम सभा ऊगरपुर में सैकड़ों बीघा भूमि पड़ी है। गांव के दबंग शिवकुमार पुत्र सुखलाल, सुनील पुत्र हरीराम, प्रताप पुत्र राजबहादुर आदि ने राजस्व निरीक्षक से साठगांठ करके व उसे रुपये देकर अवैध कब्जा कर लिया है। जिससे पीड़ितों की भूमि धर जमीन भी कब्जा कर ली। इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी अमृतपुर को प्रार्थनापत्र दिया था कि जमीन दिलायी जाये। जिस पर एसओ मऊदरवाजा को निर्देशित किया गया था कि जमीन पर कब्जा तत्काल कराया जाये।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
लेकिन राजस्व निरीक्षक द्वारा प्रार्थियों से 20-20 हजार रुपये की मांग की जा रही है। कहा जा रहा है कि आप लोग 20-20 हजार रुपये देंगे तभी आपकी जमीन की पैमाइस कर कब्जा दिलाया जायेगा। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी पवन कुमार से मांग की कि रिश्वत मांगने वाले राजस्व निरीक्षक की जांच कराकर दण्डित किया जाये तथा अवैध कब्जा किये ग्रामीणों पर भी शिकंजा कसते हुए उन्हें उनकी भूमिधर जमीन वापस दिलायी जाये।
इस दौरान राजबहादुर पुत्र मंगूलाल निवासी ऊगरपुर, अमृतपुर, रामवीर जिला पंचायत सदस्य, पूनम सदस्य ग्राम पंचायत, अमित कुमार, अमलेश आदि लोग मौजूद रहे।