टायर फटने से छात्र बाइक से गिरकर घायल

Uncategorized

KAIMGANJ (FARRUKHABAD):  परीक्षा देकर घर आ रहा छात्र रास्ते में उस समय गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया जब उसकी मोटर साइकिल का अगला टायर अचानक बस्ट हो गया। जिससे अनियंत्रित होकर छात्र मोटर साइकिल के साथ सडक पर गिर पडा। इसी दौरान सामने से आती एक और अज्ञात तेज रफ्तार बाइक ने सडक पर गिरे छात्र के टक्कर मार दी। जिससे सडक पर गिरकर घायल हुआ छात्र और भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
नगर के मुहल्ला चिलौली पठान निवासी प्रेमपाल का पुत्र राहुल कम्पिल के भीमराव अम्बेडकर स्कूल से परीक्षा देकर मोटर साइकिल से घर वापस आ रहा था। रास्ता मंे तेजी से दौड रही राहुल की मोटर साइकिल का अगला टायर अचानक तेज आवाज के साथ बस्ट हो गया। टायर फटने से अनियंत्रित हुई मोटर साइकिल को राहुल संभाल न सका और बाइक के साथ सडक के किनारे जा गिरा। इसी दौरान सामने से आ रही एक अन्य अज्ञात मोटर साइकिल ने सडक पर गिरकर घायल पडे राहुल को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे पहले से घायल राहुल और भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सडक पर घायल पडे राहुल को राहगीरों की मदद से परिजनांे ने सूचना पाकर राहुल को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां उसकी चिंताजनक हालत को देखते हुये चिकित्सकों ने उसे लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद के लिए रिफर कर दिया।