KAIMGANJ (FARRUKHABAD) : उपजिलाधिकारी कायमगंज प्रहलाद सिंह ने नगर के मुहल्ला पृथ्वीदरवाजा के अग्रवाल धर्मशाला में चल रहे मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्य के बूथ पर जाकर वहां रजिस्टर आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। उपजिलाधिकारी ने वहां मौजूद बीएलओ सुरेश चन्द्र व रामदेव से डोर टू डोर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन का निरीक्षण किया.
उपजिलाधिकारी ने कहा कि वोटर लिस्ट के हिसाब से मुझे किसी एक के घर पर ले चलो, जहां तुमने डोर टू डोर सर्वे में गये हो। इस पर वह दोनों बीएलओ उपजिलाधिकारी को एक भी घर न दिखा सके, बीएलओ को रजिस्टर में अंकित वोटर के घर तक के विषय में कोई जानकारी नही थी। इस पर उपजिलाधिकारी ने दोनों बीएलओ को कडी फटकार लगाते हुये निर्देश दिया कि दो दिन में डोर टू डोर जाकर सही और दुरूस्त कर लें, अन्यथा अगले निरीक्षण में कमी पाये जाने पर दण्डात्मक कार्रवाई करते हुये निलम्बित कर दिया जायेगा।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
उपजिलाधिकारी ने प्राइमरी पाठशाला चिलांका में चल रहे संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का जायजा लिया। वहां उन्हें मुहम्मद मोहसिन शिक्षामित्र, दामेश्वर प्रसाद राणा लेखपाल और विजय सिंह नगर पालिका कर्मचारी बीएलओ के रूप में कार्य करते मिले। चिलांका बूथ पर जयपाल सिंह यादव पदाभिहित अधिकारी के रूप में उपस्थित रहे। चिलांका बूथ पर उपजिलाधिकारी प्रहलाद सिंह ने बीएलओ द्वारा तैयार किये गये प्रपत्रों का बारीकी से जायजा लिया और रजिस्टर तैयार करने के बारे में भी जानकारी हासिल की।
श्यामागेट स्कूल पर जांच के दौरान उपलिाधिकारी को नगर पालिका अमीन रामकिशोर पाण्डेय, लेखपाल रवि वर्मा और लेखपाल अरविन्द कुमार मौजूद मिले। सुमन लता सक्सेना पदाभिहित अधिकारी के रूप में मतदान केन्द्र पर उपस्थित मिली। यहां पर भी उपजिलाधिकारी ने भरे हुये फार्माे और तैयार किये हुये रजिस्टर की बारीकी से जांच की और नियुक्त बीएलओ को निर्देश दिये कि तैयार रजिस्टर मंे मतदाताओं के मोबाइल फोन नम्बर अवश्य अंकित करे।
प्राइमरी पाठशाला बजरिया रामलाल मतदान केन्द्र पर नगर पालिका कर्मचारी लालाराम शाक्य बीएलओ के रूप में उपजिलाधिकारी को कार्य करते मिले। यहां पर पदाभिहित अधिकारी रामशंकर दीक्षित भी निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी को मतदान केन्द्र पर उपस्थित मिले। उन्होंने बीएलओ द्वारा तैयार रजिस्टर पर बीएलओ लिखित रूप से मतदाताओं के फोन नम्बर अंकित करने का निर्देश दिया। सहकारी क्रय विक्रय समिति में शिक्षामित्र सौरव रस्तोगी और शिक्षामित्र साधना गुप्ता उपजिलाधिकारी को निरीक्षण के दौरान उपस्थित मिले।