FARRUKHABAD : कबाड़े की दुकान में अचानक दोपहर बाद आग लग गयी। गोदाम से धुआं उठता देख लोगों में भगदड़ मच गयी। मामले की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गयी। सूचना के एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तब तक नागरिकों ने आग बुझा ली थी।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी कोहना निवासी अलीम की गढ़ी कोहना में ही कबाड़े की गोदाम है। दोपहर तकरीबन एक बजकर 10 मिनट पर गोदाम की छत से कुछ लोगों ने धुआं उठता देखा। मामले की जानकारी कबाड़ा गोदाम के मालिक अलीम को दी। अलीम ने 1 बजकर 15 मिनट पर फायर ब्रिगेड को सूचना दी तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। घनी बस्ती के बीच में कबाड़े की दुकान में आग लगने से आस पास के नागरिक दहशत में आ गये। सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौके पर एकत्रित हो गये। गोदाम में कबाड़े के गत्ते इत्यादि भरे थे।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
जिससे आग ने बड़ा रूप ले लिया। कुछ समय बाद मोहल्ले वालों ने समर सेबिल इत्यादि चलाकर आग पर काबू पाया। तकरीबन 2 बजे शहर कोतवाली के एस एस आई हरिश्चन्द्र मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। दो बजकर पांच मिनट पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। तब तक आग बुझ चुकी थी। नागरिकों ने फायर ब्रिगेड का विरोध भी कर दिया। जैसे तैसे फायर ब्रिगेड ने बची हुई आग को बुझाया।