FARRUKHABAD : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने नरेन्द्र सरीन मान्टेसरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में सेवारत व सेवानिवृत्त शिक्षकों का शाल उड़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। इस दौरान मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष गोविंद तिवारी ने कहा कि शिक्षा में ही नहीं समाज के हर क्षेत्र के कार्य में गिरावट आयी है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा के गिरते स्तर के लिए पांच लोग जिम्मेदार हैं। जिनमें सरकार, प्रशासन, छात्र, अभिभावक, शिक्षक की भी अहम भूमिका है। शिक्षकों से वर्तमान में शिक्षण कार्य के अलावा अन्य सभी कार्य कराये जाते हैं। जब अधिकारियों को हर वर्ष स्थानांतरित किया जाता है, अध्यापकों का भी समायोजन/स्थानांतरण किया जा रहा है। जबकि विभागीय लिपिकों का आज तक स्थानांतरण या समायोजन नहीं किया गया है जिससे भ्रष्टाचार की समस्या बनी हुई है।
जिसमें कि स्थानीय शिक्षकों की पेंशन पत्रावलियां कार्यालय में धूल फांक रहीं है। एरियर भी वर्षों से प्राप्त नहीं हुआ है। प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा ने कहा कि सोमवार को कार्यालय खुलते ही रिटायरमेंट हो चुके शिक्षकों की पत्रावलियां व बकाया एरियर की पत्रावलियों को संज्ञान में लिया जायेगा और शीघ्र ही भुगतान कराया जायेगा।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
समारोह में 10 सेवा निवृत्त शिक्षक सम्मानित किये गये। वहीं अपने विद्यालयों में अच्छा शिक्षण कार्य करने वाले 18 वर्तमान शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के बाद सुल्पाहार की भी व्यवस्था की गयी।
इस मौके पर एबीएसए राजेपुर बैगीश गोयल, प्रदेश कोषाध्यक्ष चन्द्रदीप यादव, जिलाध्यक्ष संजय तिवारी, जिला मंत्री नरेन्द्र पाल सिंह, पी आर ंिसंह कश्यप, इरफान अली, चमन शुक्ला, भारती मिश्रा, कामिनी कौशल, असलम मिर्जा आदि मौजूद रहे।