FARRUKHABAD : वनाकस से जुड़े पेंशनभोगियों ने हर वष्र की भांति अपने जीवित होने का प्रमाणपत्र शनिवार को फतेहगढ़ कोषागार में व्यक्तिगत रूप से पहुंचकर वरिष्ठ कोषाधिकारी श्रीनिवास शुक्ला को प्रस्तुत किया।
संस्था अध्यक्ष एन पी सिंह व महासचिव दिवाकरनंद दुबे की अगुआई में पेंशनरों ने निर्धारित फार्म भरकर श्री शुक्ला टीओ को सौंपे। पेंशन प्रकोष्ठ प्रभारी कमलाकर मिश्र ने ट्रेजरी से महंगाई राहत की अवशेष धनराशि के भुगतान की जानकारी चाही तो श्री शुक्ला ने बताया कि दिसम्बर माह की पेंशन के साथ बढ़े डी ए का भुगतान किया जायेगा।
कोषाधिकारी ने पेंशनरों से कहा कि ट्रेजरी का आईडी जिसके पास नहीं है वे अपनी दो फोटो दे दें। परिचय पत्र बना दिया जायेगा। जो पेन्शनर्स अशक्त व कोषागार में आने से असमर्थ हैं वे अपने जीवन प्रमाणपत्र सम्बंधित बैंक में भी जमा कर सकते हैं।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
कोषागार में जमा किये गये पेंशनरों के प्रमाणपत्र में डा0 सत्यप्रकाश पाण्डेय, वीरेन्द्र कुमार कटियार, स्नेहलता गुप्ता, हरीशचन्द्र आदि के साथ ही बनारस संस्था के यदुनंदनलाल गोस्वामी ने अपने यहां के पेंशनरों के भी जीवन प्रमाणपत्र प्रस्तुत कराये।