FARRUKHABAD : श्रीराम कथा आयोजन समिति द्वारा 16वां मानस सम्मेलन डीपीवीपी स्कूल मैदान में मंत्रोच्चारण के साथ शुभारंभ हो गया।
मानस सम्मेलन के शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद योगेश कुमार ने पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ कराया। इस दौरान सीओ योगेश कुमार ने कहा कि श्री रामचरित मानस की रामकथा मानव जीवन के ज्ञान विज्ञान का भण्डार है। भगवत प्रेमी उस ज्ञान का व्यवहारिक लाभ उठायें।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
9 नवम्बर से 13 नवम्बर तक श्री राम कथा प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक आयोजित की जायेगी। रासलीला 9 नवम्बर से 15 नवम्बर तक शाम 6 बजे से लेकर 9 बजे तक आयोजित होगी। कथा प्रारंभ होने के बाद रामकथा के लिए आये वक्ता अखिलेश चन्द्र उपाध्याय गाजीपुर, शिरोमणी शर्मा उदयपुर मध्यप्रदेश ने श्रद्धालुओं को श्री राम कथा का रसास्वादन श्रद्धालुओं को कराया। कार्यक्रम का संचालन पीके सिंह ने किया। मुख्य अतिथि को मंत्रोच्चारण के साथ सूर्य पूजन आदि पण्डित सर्वेश कुमार शुक्ला ने कराया। इस दौरान कथा संचालक बृजकिशोर सिंह किशोर, संयोजक भारत सिंह, रामू दाल वाले, प्रमोद कनौजिया, हरी बाबू, वेदप्रकाश गुप्ता आदि मौजूद रहे।