FARRUKHABAD : पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक ने समीक्षा बैठक की। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्षों व कोतवाली निरीक्षकों की जमकर क्लास लगायी। उन्होंने कहा कि चौकी थानों व कोतवालियों में होमगार्डों की ड्यूटी लगा दी जाती है, जिन्हें राइफल चलाना तक नहीं आता।
उन्होंने कहा कि अप्रशिक्षित होमगार्डों को थाना चौकियों पर ड्यूटी पर नहीं लगाया जाना चाहिए। पता चले कि कोई घटना हो जाये और होमगार्ड राइफल तक नहीं चला सकते। ऐसी स्थिति में आप घटनायें कैसे रोक सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी थाना चौकियों में गंदगी का साम्राज्य रहता है। जिसमें सुधार लाया जाये। थाना चौकियों में साफ सफाई की चाक चौबंध व्यवस्था रखी जाये।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
उन्होंने थानाध्यक्षों के पेंच कसते हुए कहा कि अपराध लगातार बढ़ रहा है। अपराध पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है। गतिविधियों में सुधार लाकर हर संभव अपराध पर नियंत्रण किया जाये। इस दौरान एसपी ने थानावार अपराध की भी समीक्षा की। उन्होनंे कहा कि मुन्शी पर सख्ती बरतें। शिकायत लेकर आने वाले पीड़ितों के साथ ही मौके पर जायें और अपराध को मौके पर ही निबटाने का प्रयास करें।
अपराध समीक्षा में वॉछित अभियुक्तों की त्वरित गिरफ्तारी कर लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देश दिये गये साथ ही अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए प्रत्येक दशा में अपराध नियंत्रण सुनिश्चित करें। शीतकालीन मौसम को दृष्टिगत रखते हुए चोरी की घटनाओं को रोकने एवं मुख्य मार्गाे पर प्रभावी रूप से गस्त पिकेट पेट्रोलिंग के निर्देश दिये गये एंव महिला उत्पीडन से सम्बन्धी अपराधों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये गये।
उक्त के साथ मोहर्रम त्यौहार के सम्बन्ध मे समीक्षा कर सभी को निर्देशित किया गया कि अपने-2 क्षेत्र में ताजियों पर समय से समुचित पुलिस व्यवस्था करते हुए जुलूस को सकुशल सम्पन्न करायें तथा प्रत्येक दशा में शांति एंव कानून व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करें।
माह नवम्बर यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है इस सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी यातायात, प्रभारी यातायात उ0निरी0 के साथ-साथ जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी प्रभारी निरी0/थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि वह यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार करें तथा आम जनता को यातायात अतिक्रमण से निजात दिलाये तथा यातायात माह को सफल बनाये।