KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : जनपद में ड्यूटी न करने की अपनी हठधर्मिता के लिए प्रसिद्ध पायी कमालगंज स्वास्थ्यकेन्द्र में तैनात बार्ड आया रजनी परिहार के नाम में भी अब तब्दीली हो गयी है। रातों रात रजनी परिहार लिखने वाली बार्ड आया रजनी परिहार से अब रजनी राठौर लिखी जाने लगी है। जी हां स्वास्थ्य विभाग के रजिस्टर में भी उसका नाम अब रजनी राठौर ही बीते सप्ताह से चल रहा है।
मायावती सरकार के दौरान नवम्बर 2011 में कुछ नेताओं के रहमो करम पर तैनाती पायीं बार्ड आया रजनी परिहार लगातार अपनी हठधर्मिता पर कायम है। अभी भी बार्ड आया अपने ढर्रे पर स्वास्थ्य केन्द्र जातीं और रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने के बाद वहां से चलती बनीं। उनके द्वारा हस्ताक्षर करने के इंतजार में अस्पताल का रजिस्टर भी पूरे पूरे दिन इंतजार करता रहा। यह स्वास्थ्य विभाग की उसके प्रति शिथिलता कहें या मिलीभगत अथवा मजबूरी। जो भी हो बार्ड आया के हस्ताक्षर करने के लिए रजिस्टर भी इंतजार करता रहता।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
गुरुवार को जब जेएनआई रिपोर्टर ने स्वास्थ्यकेन्द्र में उपस्थिति रजिस्टर को देखा तो पता चला कि अक्टूबर माह तक रजिस्टर में रजनी परिहार के नाम से दर्ज बार्ड आया नवम्बर माह के रजिस्टर में रजनी राठौर बन गयी है। वहीं रजनी परिहार के नाम के सामने दोपहर 12 बजे तक कोई हस्ताक्षर नहीं किये गये और कालम भी खाली मिला। अधिकारी उसके आने का इंतजार करते नजर आये। वहीं जब इस सम्बंध में स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी से पूछा तो उन्होंने कोई भी जबाब इस सम्बंध में देने से इंकार कर दिया।