FARRUKHABAD : पति पत्नी में आपसी झगड़े व तलाक का रवैया अब बढ़ता चला जा रहा है। ऐसे ही एक पति पत्नी का झगड़ा जब अदालत और तलाक की नौबत पर आ पहुंचा तो महिला थानाध्यक्ष सुभद्रा वर्मा ने आपसी समझौता कराकर पति पत्नी को दोबारा हंसी खुशी जीवन बिताने के लिए उनके घर भेज दिया।
कमालगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी राजेन्द्र गुप्ता की पुत्री रिंकी गुप्ता का विवाह नाला मछरट्टा निवासी राधेश्याम गुप्ता के पुत्र अमित गुप्ता के साथ 19 जुलाई 2007 को हुआ था। जिसके बाद लगभग 4 साल तक दोनो का वैवाहिक जीवन हंसी खुशी व्यतीत हुआ। जिसके बाद दोनो में झगड़े होने लगे। आये दिन झगड़ों के बाद बीते दिन रिंकी ने मुकदमा दर्ज कराने के लिए पति के खिलाफ महिला थानाध्यक्ष सुभद्रा वर्मा को तहरीर दी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
जिसके बाद महिला थानाध्यक्ष ने दोनो को बुलाकर आपसी समझौता करा दिया। उन्होंने कहा कि मुकदमेंबाजी में पड़कर दोनो का जीवन बर्बाद होने के साथ ही बच्चे का भी भविष्य चौपट हो जायेगा। जिसके बाद दोनो से कसमें खिलवाकर साथ साथ जीने मरने के लिए राजी कर लिया। हंसी खुशी बच्चे के साथ दोनो अपने घर के लिए रवाना हो गये।