FARRUKHABAD : जिला सर्वोदय मण्डल एवं मित्र मण्डल की संयुक्त बैठक चन्द्रपाल वर्मा के आवास जटवारा जदीद में हुई। बैठक में लक्ष्मण सिंह एडवोकेट ने कहा कि विद्युत शवदाहगृह और गंगा में गिरने वाले गंदे नाले पर ट्रीटमेंट प्लांट लगाना ही पड़ेगा। अगले माह तक विद्युत शवदाह गृह निर्माण एवं ट्रीटमेंट प्लान्ट हेतु सर्वोदय मण्डल शमशान घाट सोता बहादुरपुर में अनशन करेगा।
उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री के नगर आगमन पर उन्हें चूजे, आलू, बैशाखी, रेशम कीड़े, मुर्गी भेंट की जायेगी। उनसे पूछा जायेगा कि आपके सम्पूर्ण राजनैतिक जीवन में फर्रुखाबाद के विकास के नाम पर यही उद्योग रह गये थे। गोपालबाबू पुरवार ने कहा कि देश में स्वराज्य तो हासिल कर लिया है लेकिन आजादी के बाद से आज तक बापू के ग्राम स्वराज का सपना नेस्त नाबूत हो गया है।
राममुरारी शुक्ल ने कहा कि विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के कार्यकाल में भारतीय विदेश नीति दिशाहीन हो गयी है। जिसके परिणाम आर्थिक गिरावट, व्यापार असंतुलन, सीमा विवाद ऐसे बड़े मुद्दे उत्पन्न हुए हैं।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
गौरव गुप्ता ने कहा कि क्षेत्रीय संासद के नगर आगमन पर उसने ससंद निधि का हिसाब लिया जायेगा। यदुनंदनलाल गोस्वामी ने कहा कि अभी तक जनता द्वारा सिर्फ वोट दिया जाता था लेकिन अब वोट का हिसाब लेना भी जरूरी हो गया है। जिसके तहत माननीयों की जबाबदेही तय की जायेगी। हरिश्चन्द्र पाठक ने कहा कि शिक्षा, उद्योग व विकास से जुड़े अन्य अहम मुद्दे नेताओं के एजेंण्डाओं से बाहर है।
वहीं बैठक में सदर विधायक द्वारा विद्युत शव दाह गृह निर्माण हेतु 25 लाख रुपये लिखित आश्वासन के रूप में दिये जाने पर संगठन ने सराहनीय सहयोग हेतु धन्यवाद दिया।
बैठक में राकेश शाक्य, सर्वेश कुमार श्रीवास्तव, श्रवण कुमार पाण्डेय, कन्हैयालाल श्रीवास्तव, विक्रांत सिन्हां, शिवरतन शाक्य, मेघराज, गया प्रसाद आर्य, द्वारिका प्रसाद आर्य, प्रदीप वर्मा, राकेश वर्मा, अश्वनी कुमार सिंह, मो सलीम आदि मौजूद रहे।