आम आदमी पार्टी ने की मध्य सड़क पार्किंग का विरोध

Uncategorized

FARRUKHABAD : शहर में चल रही मिड रोड पार्किंग का विरोध करते हुए आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने तहसील दिवस में शिकायती पत्र सौंपा है। जिसमें कानपुर रोड फतेहगढ़ में मध्य मार्ग वाहन पार्किंग से विभिन्न समस्याओं को बताते हुए उसे हटाने की मांग की है।

आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि मध्य सड़क वाहन पार्किंग होने से पार्क किये हुए वाहन की सवारियां अचानक ही दोनो ओर की खिड़कियां खोलकर उतरने एवं चढ़ने लगती है। जिससे पीछे से आने वाले वाहन टकरा जाते है। सब्जी, फल इत्यादि ठेले भी मध्य सड़क पर स्थायी रूप से दिन भर खड़े रहते हैं जिस कारण आने जाने वाले वाहनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

वहीं कार्यकर्ताओं ने कूड़ा डालकर मुख्य मार्ग अवरुद्ध कर दिये जाने की भी शिकायत तहसील दिवस में की है। कार्यकर्ताओं के अनुसार गली जाफरी, गोला कोहना, ग्वालटोली, पुलमण्डी आदि मोहल्लों को जाने वाली गलियों में कूड़ा कचरा डाल दिया जाता है। इसके अलावा गोला कोहना मस्जिद आने जाने वाले नमाजियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिसे साफ कराया जाये। इस दौरान परमानंद वर्मा, सुनील गांधी, कुलदीप दुबे, शानू शुक्ला, प्रमोद सिंह वर्मा आदि मौजूद रहे।