KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : बीती शाम 10 बजे कमालगंज थाना क्षेत्र में स्थित लव कुश कोल्ड स्टोरेज के पास एक दुर्घटनाग्रस्त खड़े ट्रक में कानपुर से आया ट्रक भिड़ गया। जिसके बाद दूसरी तरफ से आयी डीसीएम भी उसी ट्रक से भिड़ गयी। डीसीएम चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। ट्रक व डीसीएम पर सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
विदित हो कि करीब एक सप्ताह पूर्व एक बुलेरो व ट्रक की लवकुश कोल्ड स्टोरेज के पास टक्कर हो गयी थी। जिसके बाद पुलिस की निष्क्रियता से आज तक दुर्घटनाग्रस्त ट्रक उसी जगह पर खड़ा था। बीती रात 10 बजे कानपुर की तरफ से फर्रुखाबाद की तरफ आ रहा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त खड़े ट्रक में टकरा गया। जिससे मुख्य मार्ग पर ट्रक बेड़ा खड़ा हो गया। इसी दौरान फर्रुखाबाद से कानपुर की तरफ जा रही डीसीएम भी आकर इसी ट्रक से टकरा गयी। टक्कर इतनी गंभीर थी कि डीसीएम चालक अरविंद यादव निवासी नगला दीपक, भोगांव की मौके पर ही मौत हो गयी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
दोनो तरफ से दर्जनों की संख्या में वाहन आ जाने से मुख्य मार्ग जाम हो गया। पुलिस को सूचना मिलने के बाद क्रेन मंगवायी गयी। क्रेन से डीसीएम चालक को डीसीएम की चादर तोड़कर शव को निकाला गया। तीन घंटे तक मुख्य मार्ग जाम बना रहा।
दुर्घटना में डीसीएम चालक मृतक अरविंद यादव का बेटा शिवम भी घायल हो गया। डीसीएम सवार अहरव अली पुत्र सगूर अली निवासी ग्राम नदराला अलीगंज व गुलाम मुर्तजा पुत्र आफाक निवासी नदराला अलीगंज भी गंभीर रूप से घायल हो गये।
ट्रक पर सवार मनोज पुत्र बाबूलाल निवासी उत्तरीपुरा कानपुर, नरेश पुत्र छन्नू निवासी ग्राम राजेपुर उन्नाव भी घायल हो गये। सभी घायलों को पहले कमालगंज सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र ले जाया गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए लोहिया अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया।